/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/amrapalidubey-2025-09-26-14-50-06.jpg)
AmrapaliDubey Photograph: (IANS)
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की क्वीनकही जाने वाली आम्रपाली दुबे ने हाल ही में अपने डांस से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उन्होंने पॉपुलर सॉन्ग "तितली शहर के" पर बेहतरीन डांस मूव्स दिखाए, जिसे देखकर फैंस दीवाने हो गए। आम्रपाली का स्टाइलिश लुक और उनकी दिलकश अदाएं दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लाइक्स व कमेंट्स मिल चुके हैं।
पॉपुलर सॉन्ग "तितली शहर के"
भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री आम्रपाली दुबे इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'टीवी वाली बीवी' का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। वहीं, अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो पोस्ट किया। फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे और कई लोगों ने उन्हें "स्टाइल आइकन" तक कह दिया। आम्रपाली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ अदाकारी ही नहीं बल्कि डांस की भी महारानी हैं।
"स्टाइल आइकन"
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में आम्रपाली 'तितली शहर के' गाने के बोल के साथ शानदार एक्सप्रेशन देते हुए डांस करती नजर आ रही हैं। उन्होंने पर्पल कलर की खूबसूरत साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना है, जो उनके लुक को आकर्षक बना रहा है। वहीं, मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने बालों को आगे से हेयर स्टाइल बनाकर पीछे चोटी की है और उस पर पर्पल कलर की हेयर एसेसरीज लगाई है, जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है।
वीडियो में अभिनेत्री चेहरे के भाव और डांस मूव्स गाने की धुन के साथ बखूबी तालमेल बिठाते हैं। आम्रपाली ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "एक और प्यारा गीत। पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं।"'तितली' गाने में भोजपुरी फिल्मों के सिंगर नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज दी है। गाने के बोल जहीद अख्तर ने लिखे हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं।
अपकमिंग फिल्म 'साइकिल वाली दीदी'
इस गाने में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव और अभिनेत्री ऋचा दीक्षित भी हैं, जिनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। यह गाना यूट्यूब के साथ-साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और रिलीज के साथ ही इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं, म्यूजिक डायरेक्शन का जिम्मा मधुकर आलम ने संभाला है, जिन्होंने गाने को एक ताजगी भरा अंदाज दिया है।
आम्रपाली के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके कई प्रोजेक्ट रिलीज होने के लिए लाइन में हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म 'साइकिल वाली दीदी' का ट्रेलर रिलीज किया गया था। फिल्म जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है।
(इनपुट-आईएएनएस)