Advertisment

कभी बॉलीवुड की शान रहीं बॉबी डॉर्लिंग आज गुमनाम जिंदगी जी रही हैं, बीमारियों की वजह से कमजोर

कभी बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री रहीं बॉबी डॉर्लिंग आज गुमनाम जिंदगी जी रही हैं। 90 के दशक में अपनी सुंदरता और अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी। हालांकि, समय के साथ उन्हें फिल्मी दुनिया से दूर होना पड़ा।

author-image
YBN News
BobbyDarling

BobbyDarling Photograph: (IANS)

नई दिल्ली। कभीबॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री रहीं बॉबी डॉर्लिंग आज गुमनाम जिंदगी जी रही हैं। 90 के दशक में अपनी सुंदरता और अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी। हालांकि, समय के साथ उन्हें फिल्मी दुनिया से दूर होना पड़ा। फिल्मों में काम न मिलने और निजी कारणों से उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। अब वे सुर्खियों से दूर एक साधारण जीवन बिता रही हैं। कभी बड़े पर्दे पर चमकने वाली बॉबी डॉर्लिंग को आज बहुत कम लोग याद करते हैं, लेकिन उनके पुराने प्रशंसक आज भी उन्हें याद करते हैं।

निजी कारणों से इंडस्ट्री छोड़ दी

मालूम हो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं। कुछ सितारे निखर जाते हैं तो कुछ बिखर जाते हैं। ऐसा ही बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार से अपनी पहचान बनाने वाली बॉबी डॉर्लिंग आज गुमनाम जिंदगी जी रही हैं। एक्ट्रेस किसी फिल्म, सीरियल या इवेंट तक में दिखाई नहीं देती हैं। 

बॉबी गुमनाम जिंदगी

फिलहाल बॉबी गुमनाम जिंदगी जी रही हैं और सोशल मीडिया पर ही अपने घूमने की वीडियो पोस्ट करती हैं। एक्ट्रेस को देखकर उन्हें पहचान पाना मुश्किल है क्योंकि बढ़ती उम्र और बीमारियों की वजह से एक्ट्रेस काफी कमजोर लग रही हैं। उन्होंने बीते महीने ही हेयर ट्रांसप्लांट कराया है।

Advertisment

पकंज शर्मा से पाखी शर्मा बनी ट्रांसजेंडर बॉबी डॉर्लिंग ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस को सबसे पहले 'ताल' फिल्म में देखा गया था, जिसमें उनका रोल ऐश्वर्या के डिजाइनर का था, लेकिन छोटे से रोल से ही उन्हें पहचाना जाने लगा। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस को 'क्या कूल हैं हम' और 'अपना-सपना मनी-मनी' फिल्म में देखा गया। 'अपना-सपना मनी-मनी' में एक्ट्रेस ने 'बॉबी मोहबती' का रोल प्ले किया था। एक्ट्रेस की कॉमेडी फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब रही। इसके अलावा बॉबी ने ‘स्टाइल’, ‘फिर तौबा तौबा’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘हसी तो फंसी’, ‘दी सैटरडे नाइट’, और ‘सुपर मॉडल’ जैसी फिल्मों में काम किया।

काम को लेकर स्ट्रगल

एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल में भी छोटे रोल किए। एक्ट्रेस को 'ससुराल सिमर का' और आहट जैसे शोज में देखा गया। एक्ट्रेस को अपनी जिंदगी में काम को लेकर बहुत सारा स्ट्रगल झेलना पड़ा है। एक्ट्रेस ने कई फिल्मी सितारों से काम मांगा था, लेकिन काम न मिलने की वजह से बार में डांस तक करना पड़ा था।

पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में

बॉबी की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही, क्योंकि उनके रिश्ते घर से सीधे पुलिस स्टेशन में पहुंच गए। एक्ट्रेस ने 2016 में व्यापारी रमणीक शर्मा से शादी की, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। एक साल बाद ही एक्ट्रेस ने अपने पति पर वैवाहिक क्रूरता, अप्राकृतिक यौन संबंध और मारपीट का आरोप लगाते हुए तलाक लेने का फैसला किया। पुलिस ने एक्ट्रेस के पति को गिरफ्तार भी किया।

Advertisment

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment