Advertisment

Braid Accessories: ऐसे दे सकते हैं अपने बालों को बेहद खूबसूरत और Attractive Look, देखें डिजाइंस

चोटी को खूबसूरत बनाने के लिए मोतियों की लड़ी और फूलों की बेल का इस्तेमाल करें। यहां देखें लेटेस्ट ब्रेड एक्सेसरी डिजाइंस, जो आपके हेयरस्टाइल को आकर्षक बनाएंगे।

author-image
YBN News
hairstyle

hairstyle Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चोटी को खूबसूरत बनाने के लिए मोतियों की लड़ी और फूलों की बेल का इस्तेमाल करें। यहां देखें लेटेस्ट ब्रेड एक्सेसरी डिजाइंस, जो आपके हेयरस्टाइल को आकर्षक बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: अगर आपको भी Birthday पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो ट्राई करें Tara Sutaria के ये Western Outfits

लेटेस्ट ब्रेड एक्सेसरी डिजाइंस

काली तेरी चोटी है परांदा तेरा लाल नी', ये वाला गाना आपने सुना ही होगा। पहले के समय में बालों की सजावट के लिए फूलों के बाद परांदा ही एक विकल्‍प होता था। मगर अब वक्‍त बदल चुका है। 
हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल

जानकारी हो कि बालों की खूबसूरती के लिए और उन्‍हें आकर्षक बनाने के लिए कई तरह की हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन जब बात पारंपरिक और ट्रेंडी हेयरस्टाइल की हो, तो चोटी को अलग-अलग तरीकों से सजाने का चलन आजकल देखा जा रहा है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha's skincare: ...तो ये है इस खूबसूरत अभिनेत्री के चमकती त्वचा का राज 

इसे कैज़ुअल लुक में भी स्टाइल 

मालूम हो कि खासतौर पर मोतियों की लड़ी और फूलों की बेल से सजी चोटी का क्रेज इन दिनों बहुत ट्रेंड में है। यह न केवल शादी-ब्याह और फेस्टिव मौकों पर खूबसूरत लुक देती है, बल्कि इसे कैज़ुअल लुक में भी स्टाइल किया जा सकता है। अगर आप भी अपने बालों को खास लुक देना चाहती हैं, तो यहां हम आपको कुछ बेहतरीन ब्रेड एक्सेसरीज के डिजाइंस दिखाएंगे, जो आपकी चोटी को एकदम रॉयल और क्लासी लुक देंगे।

यह भी पढ़ें: Actress Neena Gupta ने सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल को लॉन्च करने के पीछे की बताई वजह

Advertisment

मोतियों का आकर्षण कभी भी कम नहीं होता। सफेद, गोल और चमकदार मोतियों से सजी चोटी किसी भी हेयरस्टाइल को ग्रेसफुल बना देती है। मोतियों की एक्सेसरीज कई तरह से इस्तेमाल की जा सकती हैं

यह भी पढ़ें: ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं -कभी गांव की ‘रोजा’ तो कभी ‘बेबी’ के अफसर, इन Cinema के जरिए आतंकियों को घुटने पर ले आए ये ‘हीरोज’

आईएएनएस। 

Advertisment
Advertisment