Advertisment

चित्रांगदा सिंह ने कहा- मैंने Acting की पढ़ाई नहीं की, शबाना आजमी ने दी मुझे एक्टिंग टिप

अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने शबाना आजमी से जुड़ा अपना एक वाकया शेयर किया है, जो आज भी उनके दिल के करीब है। उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया कि शबाना आजमी ने उन्हें एक्टिंग टिप दी थी।  

author-image
YBN News
Chitrangada

Chitrangada Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने शबाना आजमी से जुड़ा अपना एक वाकया शेयर किया है, जो आज भी उनके दिल के करीब है। उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया कि शबाना आजमी ने उन्हें एक्टिंग टिप दी थी। 

यह भी पढ़ें: Actor Kartik Aaryan ने अनुराग बसु के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए सिक्किम का शेड्यूल पूरा किया

शबाना ने दी एक्टिंग टिप 

यह टिप उन्हें अभिनेत्री शबाना आजमी ने एक बातचीत के दौरान दी थी। चित्रांगदा ने बताया कि वह अपनी पहली फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ के सेट पर पूरी तरह खो गई थीं।

पहली फिल्म कैसे मिली

अपनी पहली फिल्म कैसे मिली, इसे याद करते हुए उन्होंने बताया, "मैंने अभिनय की पढ़ाई नहीं की है। मैंने कभी थिएटर भी नहीं किया। मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा संयोग था कि मैं इस क्षेत्र में आ गई।"

Advertisment

यह भी पढ़ें:"बॉलीवुड का 'भारत कुमार' चला गया, Manoj Kumar के निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर"

'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' में किरदार

उन्होंने बताया, "मैं दिल्ली में मॉडलिंग कर रही थी। निर्देशक सुधीर मिश्रा 'गीता राव' ('हजारों ख्वाहिशें ऐसी' में उनका किरदार) नाम की लड़की की तलाश कर रहे थे, लेकिन उन्हें कोई नहीं मिला। गीतकार स्वानंद किरकिरे, जो उस समय सुधीर के सहायक थे, ऑडिशन ले रहे थे। मेरे साथ काम करने और मुझे एक अच्छा ऑडिशन देने के लिए तैयार करने के लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं।"

सेट पर असहज महसूस करते

उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान, वह बहुत खोई हुई महसूस करती थीं, क्योंकि केके मेनन जैसे उनके साथी कलाकार भावनाओं और किरदार के बारे में बात करते थे। अभिनय की पृष्ठभूमि से न होने के कारण वह सेट पर खुद को बहुत असहज महसूस करती थीं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: "जब Actor Manoj Kumar ने इंदिरा गांधी को चुनौती दी: इमरजेंसी के दौरान सरकार के खिलाफ जीता था ऐतिहासिक

सीन में सिर्फ रिएक्ट करना

सिंह ने बताया, "मैंने एक दिन सुधीर से कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्या करना है' और उन्होंने कहा, 'यह सबसे अच्छी बात है क्योंकि तुम्हें सीन में सिर्फ रिएक्ट करना है, एक्ट नहीं करना है'। यह बहुत ही सुंदर बात थी। मैं बस उस एक बात पर कायम रही और ऐसा लगा कि मेरे अंदर कोई कमी नहीं है।"

 हर कलाकार का अपना तरीका 

सिंह ने बताया कि शबाना आजमी ने उन्हें अभिनय के लिए टिप दी थी। उन्होंने कहा, "मुझे बाद में शबाना जी के साथ एक फिल्म में काम करने का मौका मिला और मैं उनके साथ इस पर चर्चा कर रही थी। हम चर्चा कर रहे थे कि मैं एक्टिंग स्कूल नहीं गई हूं या मैंने एक्टिंग की पढ़ाई नहीं की है। इस पर शबाना जी ने क्या कहा, आप जानते हैं? उन्होंने कहा कि एक्टिंग की पढ़ाई करने में समस्या यह है कि पहले आप सीखते हैं और फिर आपको भूलना पड़ता है। तो सबसे अच्छी स्थिति में हो क्योंकि तुमने सीखा नहीं है, तो तुम्हें भूलना भी नहीं पड़ेगा। यह ज्यादा लंबी प्रक्रिया है। मुझे लगता है कि हर अभिनेता का अपना तरीका होता है।"

Advertisment

यह भी पढ़ें: Pakistani Actor फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का विरोध, रिलीज को लेकर मनसे ने दी चेतावनी

आईएएनएस।

Advertisment
Advertisment