Advertisment

Wedding anniversary: धर्म-हेमा की शादी को 45 साल पूरे, बेटी ईशा बोलीं- 'मम्मी-पापा आप मेरी दुनिया'

 बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र और इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की शादी को 45 साल हो गए हैं। 45वीं सालगिरह पर उनकी बेटी ईशा देओल ने खूबसूरत तस्वीरों के साथ शुभकामनाएं दीं।  

author-image
YBN News
DharmHema

DharmHema Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई , आईएएनएस।  बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र और इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की शादी को 45 साल हो गए हैं। 45वीं सालगिरह पर उनकी बेटी ईशा देओल ने खूबसूरत तस्वीरों के साथ शुभकामनाएं दीं।  

खूबसूरत तस्वीरों के साथ शुभकामनाएं

ईशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता धर्मेंद्र और मां हेमा की पुरानी तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर में दोनों साथ में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे की ओर प्यार से देख रहे हैं। फोटो में हेमा ने धर्मेंद्र के चेहरे पर प्यार से हाथ रखा हुआ है, वहीं धर्मेंद्र उनकी आंखों में डूबे हुए हैं।

तस्वीर फैमिली फोटो

Advertisment

दूसरी तस्वीर फैमिली फोटो है, जिसमें ईशा, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र और अहाना इस साथ पोज देती दिख रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ईशा ने कैप्शन में लिखा, ''हैप्पी एनिवर्सरी मम्मा और पापा। आप मेरी दुनिया हैं। मैं आपसे प्यार करती हूं।''

शादी की सालगिरह की मुबारकबाद

इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'खूबसूरत जोड़ों को शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।' दूसरे फैन ने लिखा, 'शादी की सालगिरह मुबारक हो हमारे मिस्टर और मिसेज देओल, आप दोनों को ढेर सारा प्यार और खुशियां।'

Advertisment

कुछ ने लिखा, 'सालगिरह मुबारक', 'सदाबहार जोड़े को शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।'

हेमा और धर्मेंद्र की लव स्टोरी

हेमा और धर्मेंद्र की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात साल 1970 में आई फिल्म 'तुम हसीन मैं जवां' के सेट पर हुई थी। दोनों ने एक साथ कई फिल्में कीं और समय के साथ करीब आने लगे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन उस वक्त धर्मेंद्र शादीशुदा थे। उनकी पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी करने के लिए अपना धर्म बदलकर इस्लाम धर्म कुबूल किया और 1980 में शादी की। दोनों की दो बेटियां हुईं। बड़ी ईशा और छोटी अहाना। दोनों ही शास्त्रीय नृत्य में पारंगत हैं और मां हेमा के साथ कई प्रस्तुतियां दे चुकी हैं।

Advertisment

Advertisment
Advertisment