Advertisment

दीया मिर्जा ने गिनाए प्रकृति के साथ समय बिताने के फायदे, बोलीं- ‘यह खूबसूरत जुड़ाव का अनुभव’

प्रकृति प्रेमी दीया मिर्जा ने मुंबई के हरे-भरे स्थानों की खोज को प्रोत्साहित करते हुए प्रकृति के साथ समय बिताने के फायदों के बारे में बात की। उन्होंने कहा प्रकृति हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है, बच्चों के लिए भी खुशी का का एक बढ़िया साधन है। 

author-image
YBN News
natureloverDiaMirza

natureloverDiaMirza Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेत्री और प्रकृति प्रेमी दीया मिर्जा ने मंगलवार को मुंबई के हरे-भरे स्थानों की खोज को प्रोत्साहित करते हुए प्रकृति के साथ समय बिताने के फायदों के बारे में बात की। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने कहा कि प्रकृति न केवल हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है, बल्कि यह बच्चों के लिए भी खुशी का का एक बढ़िया साधन है। 

Advertisment

प्रकृति के साथ जुड़ाव

दीया ने इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियोज और तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “प्रकृति के साथ नियमित संपर्क से ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और मानसिक शांति मिलती है। हमारे बच्चे प्रकृतिके बीच खुश रहते हैं। यह जगह प्रकृति के साथ जुड़ाव का खूबसूरत अनुभव है।”

 ‘द नेस्ट’

Advertisment

दीया ने मुंबई के दो खास स्थानों की तारीफ की, जो प्रकृति प्रेमियों के लिए आदर्श हैं। पहला है ‘द नेस्ट’, जिसे उनकी दोस्त राधा ने सजाया है। उन्होंने इसे एक शानदार उदाहरण बताया, जिसे मुंबई और पूरे भारत में दोहराया जा सकता है। दीया ने लिखा, “यह पार्क जैव विविधता को बढ़ावा देने का बेहतरीन मॉडल है। इसे देखकर खुशी होती है। मैं यहां बार-बार आना चाहूंगी।”
मालाबार हिल नेचर ट्रेल
दूसरे स्थान मालाबार हिल नेचर ट्रेल, जिसे पेड़ों, पक्षियों की मधुर आवाज और समंदर के मनमोहक नजारों के लिए जाना जाता है, उसका जिक्र करते हुए अभिनेत्री ने कहा, “यहां की हरियाली और शांति शहर की भागदौड़ से दूर एक शानदार सुकून देती है। यह सह-अस्तित्व का बेहतरीन उदाहरण है।”इसके साथ ही दीया मिर्जा ने अपने पोस्ट के जरिए लोगों से प्रकृति के करीब आने की अपील की।

विश्व जैव विविधता दिवस

दीया मिर्जा का वन्यजीवों के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है।22 मई को विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर उन्होंने एक पोस्ट कर जैव विविधता के विभिन्न सदस्यों जैसे शेर, बाघ, हाथी, हिरण, बंदर, तितलियों और अन्य सुंदर पक्षियों के कुछ छोटे वीडियो भी अपलोड किए थे।

Advertisment

पृथ्वी पर जीवन

उन्होंने प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा कि पृथ्वी पर जीवन की सुंदरता और विविधता का जश्न मनाने का दिन है। ऐसे में साथ मिलकर समृद्ध जैव विविधता की रक्षा और पोषण करना चाहिए, जो सभी के लिए जरूरी है। दीया मिर्जा ने पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने में मधुमक्खियों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बात की और बताया कि यह हमारे पारिस्थितिकी तंत्र को संपन्न रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बालकनी, छत या बगीचे में देशी फूल लगाने और कीटनाशकों का इस्तेमाल न करने की सलाह दी।

 

Advertisment
Advertisment