/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/Tv12rSW0LDfPakLes8vk.jpg)
वृक्ष यात्रा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यंग भारत न्यूज द्वारा आयोजित वृक्ष यात्रा रविवार को ऐतिहासिक उत्साह के साथ सम्पन्न हुई। प्रकृति प्रेम से सराबोर इस आयोजन में शहरवासियों ने बेटी के नाम एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की भागीदारी ने साबित कर दिया कि हरियाली के लिए समाज अब जागरूक हो रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/hB358iimAjg3ibr4jeD6.jpg)
घंटाघर से शुरू होकर हरिवन तक पहुंची यात्रा
सुबह 7 बजे घंटाघर से शुरू हुई यह तीन किलोमीटर लंबी यात्रा हरिवन (कैंट क्षेत्र) तक पहुंची, जहां प्रतिभागियों ने वृक्षारोपण किया। यात्रा का शुभारंभ मठिया आश्रम के स्वामी बाबा हरिदास जी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि "पेड़ लगाना एक संस्कार है, जिसे पीढ़ियों तक निभाया जाना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/WX6toMHhRjysE1yIolQS.jpg)
बेटी के नाम पौधा लगाने की मुहिम सराही गई
कार्यक्रम की सबसे प्रेरक पहल रही बेटी के नाम एक पेड़ जिसके अंतर्गत अनेक प्रतिभागियों ने अपनी बेटियों के नाम से पौधरोपणकर भावनात्मक जुड़ाव का परिचय दिया। सभी ने यह भी संकल्प लिया कि वे इन पौधों की नियमित देखभाल करेंगे।
कार्यक्रम में ब्रजेश पाठक पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद गजेंद्र गंगवार, प्रोफेसर डॉ स्वप्निल यादव, शिक्षक माला सिंह,पार्षद रामबरन सिंह, आशीष भारजद्व, मनीष , राजीव अरोड़ा , गौरव अग्निहोत्री , अमित श्रीवास्तव, मोहम्मद शादान,डॉ विकास पांडे, संतोष महेंद्रु , आलोक मिश्रा, डॉ योगेंद्र सक्सेना, अनिल त्रेहन, धीरज शर्मा, सर्वेश यादव, अमरीश शुक्ला, हर्षित तिवारी, ललित यादव, विनय तुली संजीव सिंह,अग्रिमा सिंह, मोहित मल्होत्रा, प्रदीप मल्होत्रा उपाध्यक्ष, शोभित गुप्ता, अमित यादव मॉर्निंग वॉकर क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/ppn4Q0pXAI8kWYaeVyZE.jpg)
हरिवन में हुआ भव्य पौधारोपण
वृक्ष यात्रा के समापन पर हरिवन में दर्जनों प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया जिनमें नीम, पीपल, आम, अर्जुन और गुलमोहर प्रमुख रहे। छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहला कदम है। आगे भी इस तरह के आयोजन कर समाज को हरियाली के प्रति जागरूक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर वेटरन की करारी जीत, हरदोई को 227 रन से चटाई धूल
शाहजहांपुर : फर्जी सीबीआई बनकर किया डिजिटल अरेस्ट, एक करोड़ दो लाख वसूले