/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/TLOSsSPrV2NpqBtkza4d.jpg)
Nituchndra Photograph: (ians)
मुंबई, आईएएनएस। फिल्म एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने कहा है कि भारत को तुर्की जैसे देशों का बहिष्कार करना चाहिए, जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं। ऐसे देशों से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहिए।
देश की सुरक्षा और संस्कृति
नीतू का कहना है कि जो भी देश आतंकवादियों का साथ देते हैं, उनके खिलाफ भारत को कड़ा कदम उठाना चाहिए। ऐसा इसलिए जरूरी है ताकि देश की सुरक्षा और संस्कृति को बचाया जा सके।
उन्होंने समाचार एजेंसी से कहा, "मुझे लगता है कि आतंकवाद को किसी भी हालत में सही नहीं ठहराया जा सकता, चाहे वह कहीं भी हो। इसमें हमेशा निर्दोष लोग ही परेशान होते हैं। जो भी देश आतंकवाद का समर्थन करता है, भारत को उसका बहिष्कार करना चाहिए। हम पहले ही बहुत कुछ झेल चुके हैं।"
आतंकवाद का समर्थन करने वाले का बहिष्कार
उन्होंने कहा, "मेरी लोगों से बस यही अपील है कि कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छे से सोचें। हमें इंसानियत के साथ यह लड़ाई लड़नी है, लेकिन एक इंसान होने के नाते हमें जिम्मेदारी से काम लेना चाहिए। ध्यान रखें कि आपका समर्थन किसके साथ है और उसका मकसद क्या है।"
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री
यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को तुर्की और अजरबैजान के हालात पर कोई रुख अपनाना चाहिए, नीतू ने कहा कि दुनिया आपस में जुड़ी हुई है। एक जगह अगर अशांति या गलत हो रहा है, तो उसका असर बाकी जगहों पर भी जरूर पड़ता है। इसलिए हमें हर जगह हो रहे अन्याय को गंभीरता से लेना चाहिए।
अपने देश के साथ खड़ी रहूंगी
जब उनसे पूछा गया कि कुछ फिल्मी सितारे 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चुप क्यों हैं, तो उन्होंने कहा, "मैंने बोलने का फैसला किया क्योंकि अगर मैं अपने देश के साथ नहीं खड़ी होंगी, तो फिर कौन खड़ा होगा?"
उन्होंने कहा कि हर किसी की अपनी सोच और पसंद होती है, कोई बोले या न बोले, यह उनका फैसला है, और वह उसका सम्मान करती हैं। लेकिन उनका मानना है कि हर नागरिक की यह जिम्मेदारी होती है कि वह अपने देश का साथ दे, और वह हमेशा अपने देश के साथ खड़ी रहेंगी। एक्ट्रेस ने कहा, "हर नागरिक की एक जिम्मेदारी होती है। दूसरों की क्या सोच है, वह उनकी मर्जी है, इस पर मैं कुछ नहीं कह सकती। लेकिन मैं हमेशा अपने देश के साथ खड़ी रहूंगी।"