Advertisment

Fitness update: सोहा अली खान ने बताया अपना मॉर्निंग रूटीन, हेल्दी रहने के लिए पीती हैं ये जूस

अभिनेत्री सोहा अली खान अपनी फिटनेस अपडेट अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। इसी के साथ ही उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने मॉर्निंग रूटिन की एक झलक दिखाई है, जिसमें वह कद्दू का जूस पीती नजर आ रही हैं। 

author-image
YBN News
SohaAliKhan

SohaAliKhan Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेत्री सोहा अली खान अपनी फिटनेस अपडेट अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। इसी के साथ ही उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने मॉर्निंग रूटिन की एक झलक दिखाई है, जिसमें वह कद्दू का जूस पीती नजर आ रही हैं। 

मॉर्निंग रूटिन की एक झलक

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए बताया कि वह अपने दिन की शुरुआत एक डिटॉक्सिफाइंग ड्रिंक से करती हैं, जो उन्हें पूरे दिन तरोताजा महसूस कराता है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह सफेद कद्दू का जूस पीती नजर आ रही हैं। 'रंग दे बसंती' की अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "सेल्फ लव बेहद जरूरी है! मैं पिछले तीन महीनों से हर सुबह खाली पेट सफेद कद्दू का जूस पीती आ रही हूं। यहजूस पेट के लिए बहुत फायदेमंद हैं। अभिनेत्री ने वीडियो के बैकग्राउंड में माइली साइरस का गाना 'फ्लावर्स' एड किया है।

गुरुवार को सोहा अली खान ने रसोई में खाना बनाते हुए तस्वीर साझा की थी। 'छोरी 2' फेम अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह लाइट पिंक कलर का सिंपल सूट पहनकर खाना बनाती नजर आ रही हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह क्या बना रही थीं। सोहा ने मजाकिया अंदाज में स्पष्ट किया कि रसोई में वह खुद थीं, न कि एआई द्वारा बनाई गई तस्वीर।

Advertisment

खाना बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं

उन्होंने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, "हां, ये मैं ही हूं, जो खाना बना रही है, कोई एआई नहीं।"

'छोरी 2' के प्रचार के दौरान खास बातचीत में सोहा अली खान ने बताया था कि उन्हें खाना बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा, "रसोई की जिम्मेदारी उनके पति कुणाल खेमू संभालते हैं।" सोहा ने मजाकिया अंदाज में यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें साझा की जाती हैं, उनमें वह अक्सर खाना बनाने का सिर्फ नाटक करती हैं।

Advertisment

बेटी इनाया रसोई में निपुण

अभिनेत्री ने मजाक करते हुए बताया कि उनसे ज्यादा तो उनकी बेटी इनाया रसोई में निपुण है। उन्होंने कहा, "हमारे परिवार में कुणाल रसोइया है। इनाया मुझसे ज्यादा अच्छा खाना बना सकती है। वह बहुत अच्छी रोटियां बनाती है।"

Advertisment
Advertisment