Advertisment

Ganesh Chaturthi: भक्ति भाव में दिखे आमिर खान, पहुंचे राज ठाकरे के घर, किए बप्पा के दर्शन

गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे महाराष्ट्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। आम से लेकर बड़े-बड़े नेता और फिल्मी सितारे भी इस पावन मौके पर बप्पा के दर्शन कर रहे हैं। आमिर खान,मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के घर पहुंचे गणपति बप्पा के दर्शन किए। 

author-image
YBN News
Amirkhan

Amirkhan Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे महाराष्ट्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। आम से लेकर बड़े-बड़े नेता और फिल्मी सितारे भी इस पावन मौके पर बप्पा के दर्शन कर रहे हैं। ऐसा ही एक खास नजारा तब देखने को मिला जब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के घर पहुंचे। 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' ने यहां गणपति बप्पा के दर्शन किए। 

महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी पर्व

राज ठाकरे के घर हर साल की तरह इस बार भी गणपति बप्पा की स्थापना की गई है। कई जानी-मानी हस्तियां वहां दर्शन के लिए पहुंच रही हैं। आमिर खान का वहां जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। आमिर जैसे ही राज ठाकरे के घर पहुंचे, उनका स्वागत गर्मजोशी से किया गया। वे पारंपरिक आउटफिट में नजर आए। इस दौरान उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता पहन रखा था और पूरे समय वे गंभीर, शांत और भावुक नजर आ रहे थे।

राज ठाकरे के घर गणपति बप्पा की स्थापना

उनका भक्ति से भरा अंदाज वहां मौजूद सभी लोगों को काफी पसंद आया। बता दें कि आमिर खान पहले भी कई बार अलग-अलग धार्मिक आयोजनों में भाग लेते दिख चुके हैं। वे भारतीय परंपराओं और संस्कृति का पूरा सम्मान करते हैं। बेशक उन्होंने फिल्मों से थोड़ी दूरी बनायी हुई है, लेकिन समाज और संस्कृति से उनका जुड़ाव आज भी उतना ही मजबूत है। मनसे प्रमुख और आमिर खान की ये मुलाकात सोशल मीडिया पर चर्चा का सबब बन गई है। फैंस उनके इस अंदाज की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान

वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान की हाल ही में फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज हुई। इसमें उनके साथ जेनेलिया डिसूजा भी नजर आईं। फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ। इससे पहले उन्हें बतौर मुख्य अभिनेता फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था।

Advertisment
Advertisment