Advertisment

What to Apply on Face at 40: स्किन केयर में 40 की उम्र के बाद जरूर शामिल करें ये 3 चीजें, चेहरा दिखेगा यंग और ग्लोइंग

What to Apply on Face at 40: अगर आप एक 40 प्लस महिला हैं तो स्किन पर फाइन लाइन्स और रिंकल्स का दिखना आम है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिन्हें आजमाकर चेहरे की झुर्रियां दूर होंगी और स्किन को नेचुरल ग्लो भी मिलेगा।

author-image
Pooja Attri
Kareena Kapoor

Kareena Kapoor Photograph: (Google)

नई दिल्ली,वाईबीएन नेटवर्क

What to Apply on Face at 40: हर कोई यूथफुल और ग्लोइंग स्किन पाने की चाह रखता है, लेकिन आज के समय की लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड के चलते कई लोग उम्र से पहले बूढ़े दिखने लगते हैं। ऐसे में अक्सर महिलाएं कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ ही स्किन ट्रीटमेंट्स का भी सहारा लेने लगती हैं, लेकिन ये तरीके महंगे होने के साथ ही हार्मफुल भी होते हैं। अगर आप चाहें तो घर पर मौजूद कुछ चीजों की मदद से स्किन को यंग और ग्लोइंग बनाए रख सकती हैं। वहीं, अगर आप एक 40 प्लस महिला हैं तो स्किन पर फाइन लाइन्स और रिंकल्स का दिखना आम है।  ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिन्हें आजमाकर चेहरे की झुर्रियां दूर होंगी और स्किन को नेचुरल ग्लो भी मिलेगा।

हल्दी और दही का पेस्ट लगाएं

अगर आप चेहरे की फाइन लाइन्स और रिंकल्स को दूर करना चाहती हैं तो हफ्ते में 1 से 2 बार दही और हल्दी का पेस्ट जरूर लगाएं। दही और हल्दी में एंटी एजिंग गुण मौजूद होते हैं जो स्किन को यंग बनाने के साथ ही सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने का भी काम करते हैं। इसके अलावा इस नुस्खे को आजमाने से स्किन टोन को भी सुधारा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Lips Care In Winter: बस 5 मिनट में दूर होगी फटे होंठों की समस्या, आजमाकर देखें ये 2 आसान घरेलू नुस्खे

पपीते का फेस पैक लगाएं

पपीता आपकी सेहत ही नहीं, बल्कि स्किन के लिए बेहद गुणकारी होता है। पपीते में कई ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जिनसे स्किन की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। अगर आप चेहरे पर पपीते का पैक अप्लाई करते हैं तो इससे स्किन एक्सफोलिएट होती है, जिससे ब्लैकहेड्स और रिंकल्स की समस्या को कम करने में मदद मिलती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Lemon benefits in weight loss: तेजी से घटेगा वजन, बस डाइट में इन 3 तरीकों से शामिल कर लीजिए ये खट्टी चीज

एलोवेरा जेल लगाएं

एलोवेरा जेल स्किन के लिए बेहद लाभकारी है। अगर आप बढ़ती उम्र में एलोवेरा को अपने स्किन केयर में शामिल करते हैं तो इससे स्किन की कई परेशानियों को दूर करने में मदद मिलती है। ऐलोवेरा स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ ही ड्राईनेस को भी दूर करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटी एजिंग गुणों के चलते आपको यंग, ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन पाने में भी मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें: Rasha Thadani Fitness Secret: राशा थडानी अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए अपनाती हैं ये तरीके, पीती हैं एक खास ड्रिंक

Advertisment

यह भी पढ़ें:Greasy Hair in Winter: सर्दियों में चिपचिपे बालों की समस्या को दूर करेंगी किचन में रखी ये 2 चीजें

Advertisment
Advertisment