/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/lrFJ4vWFxscK5ioWNIi7.jpg)
Dark Spots Photograph: (Google)
Home remedies for dark spots: हर कोई बेदाग और दमकती त्वचा की चाहत रखता है। लेकिन तेज धूप औप पॉल्यूशन के चलते स्किन पर डार्क स्पॉट्स और टैनिंग समस्या पैदा होने लगती है, जिससे चेहरा डल और बेजान दिखने लगता है। कई बार तो ये समस्याएं इतनी बढ़ जाती हैं कि आपका कॉन्फिडेंस पूरी तरह से डाउन हो जाता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ कारगर घरेलू नुस्खों की मदद से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। पुराने समय से ही एलोवेरा जेल और संतरे के छिलकों को स्किन केयर में शामिल किया जाता रहा है। ये दोनों ही चीजें त्वचा को सेहतमंद बनाने का काम करती हैं।
ताजा एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक पहुंचाने का काम करता है। इससे स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। साथ ही यह स्किन की डीप क्लीनिंग में भी उपयोगी होता है, जिससे चेहरे के दाग-धब्बों को दूर किया जा सकता है।
ऐसे इस्तेमाल करें एलोवेरा जेल
- सबसे पहले 1 कटोरी में ताजा एलोवरा जेल निकाल लें।
- फिर इसे चेहरे के दाग-धब्बों पर अच्छी तरह से अप्लाई करें।
- अब इसे रातभर चेहरे पर ऐसे ही लगाकर छोड़ दें।
- फिर अगली सुबह गुनगुने पानी की मदद से फेस को वॉश कर लें।
- चेहरे पर एलोवेरा जेल के नियमित इस्तेमाल से स्किन साफ और चमकदार बनती है।
संतरे के छिलकों का पाउडर
संतरे के छिलके विटामिन सी की अच्छी मात्रा से भरपूर होते हैं। अगर आप चेहरे के दाग-धब्बों को कम करना चाहते हैं तो संतरे के छिलकों से बना पाउडर स्किन केयर में शामिल करें। इससे न सिर्फ डार्क स्पॉट्स कम होते हैं, बल्कि स्किन में नेचुरल निखार भी आता है।
ऐसे इस्तेमाल करें संतरे के छिलके
- सबसे पहले संतरे के छिलकों को धूप में अच्छी तरह से सुखाएं।
- फिर इन्हें मिक्सी में पीसकर महीन पाउडर बना लें।
- इसके बाद तैयार पाउडर में थोड़ा सा दूध मिलाकर स्मूथ पेस्ट बनाएं।
- अब इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर वॉश कर लें।
- ऐसा करने से चेहरे पर जमी डेड स्किन पूरी तरह से साफ हो जाती है।
यह भी पढ़ें:Lips Care In Winter: बस 5 मिनट में दूर होगी फटे होंठों की समस्या, आजमाकर देखें ये 2 आसान घरेलू नुस्खे
यह भी पढ़ें:Greasy Hair in Winter: सर्दियों में चिपचिपे बालों की समस्या को दूर करेंगी किचन में रखी ये 2 चीजें