Advertisment

Winter hair care Tips: बालों की हर एक समस्या का समाधान करते हैं ये 2 होममेड जेल, ऐसे करें घर पर तैयार

Winter hair care Tips: आज हम आपके लिए 2 ऐसे होममेड हेयर जेल लेकर आए हैं, जो न सिर्फ बालों को अंगर तक पोषण प्रदान करते हैं, बल्कि बालों की हर एक समस्या का भी समाधान करते हैं।

author-image
Pooja Attri
Hair Problems

Hair Problems Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Winter hair care Tips: सर्दियों का मौसम आते ही रफ और फ्रिजी होने लगते हैं। इतना ही नहीं सर्द हवाएं बालों की जड़ों को कमजोर बना देती हैं जिससे हेयर फॉल की समस्या पैदा होने लगती है। झड़ते, रफ और डैमैज हेयर पर्सनेलिटी को भी खराब करने का काम करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए 2 ऐसे होममेड हेयर जेल लेकर आए हैं, जो न सिर्फ बालों को अंगर तक पोषण प्रदान करते हैं, बल्कि बालों की हर एक समस्या का भी समाधान करते हैं। आइए जानते हैं इन होममेड हेयर जेल को बनाने और इस्तेमाल का तरीका।

यह भी पढ़ें: DIY hair mask for Grey hair: सफेद बालों की समस्या को कुछ ही दिनों में दूर कर देगा ये DIY हेयर मास्क, नोट कर लीजिए बनाने का तरीका

असली के बीज का जेल

अलसी के बीज बालों को अदंर तक पोषण देते हैं, जिससे डैंड्रफ, खुजली और फ्रिजीनेस की समस्या को दूर किया जा सकता है। खासकर, घुंघराले बालों के लिए असली का जेल सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। 

ऐसे तैयार करें जेल 

  • सबसे पहले 2 बड़े चम्मच अलसी के बीजों को 1 कप पानी में डालें।
  • फिर इन्हें धीमी आंच पर करीब 5 से 7 मिनट तक उबालें।
  • जब यह पककर गाढ़ा हो जाए और जेल का रूप ले ले तो गैस बंद कर दें।
  • अब इसे छानकर 1 छोटी कटोरी में निकालकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • फिर इसे बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगाएं और 30 मिनट बाद वॉश कर लें।
Advertisment

यह भी पढ़ें: Tulsi hair pack: तुलसी से दूर की जा सकती हैं झड़ते बालों की समस्या, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल

एलोवेरा और खीरे का जेल

सर्दियों के मौसम में हेयर ड्राईनेस, खुजली और डैंड्रफ को दूर करने में एलोवेरा और खीरे से बना जेल लाभकारी साबित हो सकता है। इस जेल की मदद से स्कैल्प को अंदर तक पोषण प्रदान होता है, जिससे बाल शाइनी और सॉफ्ट बनते हैं। 

यह भी पढ़ें: Hibiscus for hair: बालों की हर एक समस्या को जड़ से दूर कर देता है ये लाल फूल, जानिए हेल्दी हेयर का नुस्खा

Advertisment

घर पर ऐसे बनाएं जेल 

  • सबसे पहले आधे खीरे को छीलें और पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • इस बात का ध्यान रहे कि खीरे पेस्ट बनाना है, इसका जूस नहीं निकालना।
  • अब खीरे के पेस्ट में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल डालें और स्मूथ पेस्ट बना लें।
  • फिर इसे बालों की रूठ से लेकर टिप्स में अच्छी तरह से लगाएं।
  • अब 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू और नॉर्मल पानी की मदद से हेयर वॉश कर लें। 

यह भी पढ़ें: Hair growth tips: बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए ट्राई करें दादी मां के 2 कारगर नुस्खे, हर कोई पूछेगा राज

Advertisment
Advertisment