/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/0JICz6x5UDJDP60qfgNl.jpg)
Hair Fall Photograph: (Google)
Homemade Oil For Hair Fall: झड़ते बालों की समस्या आजकल बेहद आम है। इसकी कुछ खास वजहें जैसे - खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट और पॉल्यूशन हैं। इस समस्या के चलते बालों की वॉल्यूम भी कम हो जाती है, जिससे हेयर बहुत पतले नजर आते हैं। बालों की ऐसी कंडीशन आपके सेल्फ कॉन्फिडेन्स को भी कम देती है। झड़ते बालों से छुटकारा पाने के लिए आमतौर पर लोग तरह-तरह प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेते हैं, जिससे हेयर फॉल कंट्रोल होने की बजाय कई बार समस्या ज्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो घरेलू नुस्खों की मदद से भी झड़ते बालों को रोका जा सकता है। आज हम आपके लिए आंवला और लौंग का ऐसा तेल लेकर आए हैं, जिसे आजमाकर बालों को हेल्दी और मजबूत बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं आंवला और लौंग का तेल बनाने की विधि।
आंवला और लौंग का तेल बनाने के लिए जरूरी सामग्री-
- 1 कप नारियल तेल
- 2 आंवला
- 15 से 20 लौंग
- 2 बड़े चम्मच मेथी के बीज
- 7-8 बादाम
ऐसे तैयार करें हेयर फॉल कंट्रोल ऑयल
- सबसे पहले एक कड़ाही में नारियल का तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें।
- इसके बाद आंवले में 15 से 20 लौंग घुसाकर तेल में डाल दें।
- फिर इसमें मेथी दाना और बादाम डालें।
- अब इन सारी चीजों को अच्छी तरह से पकाएं और गैस बंद कर दें।
- जब तेल पक जाए तो इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
यह भी पढ़ें:Frizzy Hair के लिए आजमाएं ये 2 आसान घरेलू उपाय, एक बार के इस्तेमाल से ही बाल बनेंगे सिल्की और शाइनी
- फिर इसे छानकर एक एयर टाइट कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें।
- अब इस तेल को बालों की जड़ों और टिप्स में अच्छी तरह से लगाएं।
- फिर 30 मिनट के बाद माइल्ड शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें।
- इस नुस्खे को हफ्ते में 2 बार आजमाकर झड़ते बालों की समस्या को दूर किया जा सकता है।
आंवला और लौंग तेल के फायदे
- आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है जिससे हेयर ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है।
- लौंग में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जिससे हेयर फॉल की समस्या को दूर किया जा सकता है।
- इस तेल को बालों में लगाने से स्कैल्प को पोषण मिलता है जिससे बाल घने, मजबूत और शाइनी बनते हैं।
- मेथी दाना में फाइबर और प्रोटीन की मात्रा भरपूर होती है जिससे बाल मजूबत और थिक बनते हैं।
यह भी पढ़ें:Tulsi hair pack: तुलसी से दूर की जा सकती हैं झड़ते बालों की समस्या, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल