Advertisment

Multani Mitti For Glow: अगर इन 4 तरीकों से लगाएंगे मुल्तानी मिट्टी तो बढ़ जाएगा चेहरे का नूर

Multani Mitti For Glowing Skin: आज हम आपको चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने के 4 ऐसे असरदार घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिन्हें आजमाकर ब्लैकहेड्स, डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है।

author-image
Pooja Attri
Multani Mitti For Glow

Multani Mitti For Glow Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Multani Mitti For Glowing Skin: मुल्तानी मिट्टी को सदियों से त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसमें कई ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो स्किन की डीप क्लीनिंग के साथ ही, चेहरे को ग्लोइंग बनाने का भी काम करते हैं। ऐसे में आज हम आपको चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल (Multani Mitti For Glowing Skin) करने के 4 ऐसे असरदार घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिन्हें आजमाकर ब्लैकहेड्स, डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों  से छुटकारा मिलता है। वहीं, अगर चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल नियमित तौर पर किया जाए तो स्किन को चमकदार बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं ग्लोइंग स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर कैसे लगाएं।

बेसन और मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क

सबसे पहले 1 चम्मच बेसन में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर पैक तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर आधे घंटे लगाकर नॉर्मल पानी से वॉश कर लें। अगर आप चाहें तो इसमें चुटकीभर हल्दी भी मिला सकते हैं। इस फेस पैक के रोजाना नियमित उपयोग से स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Gulab Jal For Instant Glow: इंस्टेंट ग्लो के लिए चेहरे पर गुलाब जल का इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल

चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

सबसे पहले 1 चम्मच चंदन पाउडर में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर स्मूथ पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर 20 मिनट तक अप्लाई करके नॉर्मल पानी से धो लें और फिर मॉइश्चराइज लगाएं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यह फेस पैक आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Sandalwood For Skin: बदलते मौसम में ड्राईनेस से लेकर टैनिंग की समस्या को दूर करेगा चंदन, बस ऐसे आजमाएं

दही और मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क

सबसे पहले 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दही मिलाकर पैक तैयार करें। फिर इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाकर वॉश कर लें। यह फेस मास्क चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करके स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। लेकिन इस पैक को सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। 

यह भी पढ़ें:Alia Bhatt जैसी दमकती त्वचा के लिए इस तरह से करें Orange Peel का इस्तेमाल

दूध और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक 

Advertisment

सबसे पहले 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दूध मिलाकर स्मूथ पैक तैयार करें। फिर इसे चेहरे पर आधे घंटे लगाकर धो लें। यह फेस पैक हर स्किन टाइप के लोगों के लिए परफेक्ट हैं। अगर आप रोजाना सुबह इस पैक को अप्लाई करते हैं तो इससे चेहरे पर जमी हुई डेड स्किन और गंदगी की परत दूर हो जाती है।

यह भी पढ़ें:Marigold Flower Face Toner: स्किन पर होने वाली जलन और पिंपल्स की समस्या को दूर करता है गेंदे का फूल, जानिए कैसे

Advertisment
Advertisment