/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/sY4mYsVU4Zffbd4cKHGX.jpg)
Sandalwood For Skin Photograph: (Google)
Sandalwood For Skin: बदलते मौसम में स्किन ड्राईनेस, टैनिंग और अन्य समस्याएं होना आम बात है। ऐसे में स्किन केयर में अगर चंदन को शामिल किया जाए तो इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। चंदन में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, यहीं वजह है कि इसे सदियों से त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। ऐसे में आज हम आपके लिए चंदन को चेहरे पर लगाने के 2 ऐसे तरीके लेकर आए हैं, जिनसे ड्राईनेस के साथ-साथ टैनिंग को भी दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं चंदन का फेस पैक बनाने और इस्तेमाल का तरीका।
टैनिंग के लिए
अगर आपकी स्किन टैन हो गई है तो चंदन के पाउडर में टमाटर का रस और दही मिलाकर चेहरे पर लगाने से डेड स्किन को रिमूव करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही इससे स्किन को नमी और ठंडक भी प्रदान होती है।
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt जैसी दमकती त्वचा के लिए इस तरह से करें Orange Peel का इस्तेमाल
ऐसे बनाएं फेस पैक
- सबसे पहले टमाटर को पीसकर प्यूरी तैयार कर लें।
- फिर इसमें 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर और 2 बड़े चम्मच दही डालें।
- अब इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूथ पेस्ट बना लें।
- इसके बाद तैयार पैक को अपने क्लीन फेस पर अच्छी तरह से अप्लाई करें।
- फिर इसे 15 से 20 मिनट तक सुखाने के बाद नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।
ड्राईनेस के लिए
बदलते मौसम में स्किन रफ और ड्राई होने लगती है। ऐसे में चंदन पाउडर और दूध और शहद की मदद से बनाया गया मॉइश्चराइजर स्किन को हाइड्रेटेड रखने के साथ ही सॉफ्ट बनाने का भी काम करता है।
यह भी पढ़ें:Curd For Dry Skin: दही से भी दूर की जा सकती है ड्राईनेस की समस्या, ऐसे इस्तेमाल से पाएं कोमल और चमकदार त्वचा
ऐसे तैयार करें मॉइश्चराजर
- सबसे पहले एक कटोरी में 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर लें।
- फिर इसमें 1 छोटा चम्मच शहद और जरूरत के अनुसार दूध डाले।
- अब इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाते हुए मॉइश्चराजर तैयार कर लें।
- इसके बाद इसे ड्राई स्किन वाले एरिए पर अच्छी तरह से अप्लाई करें।
- फिर 5 मिनट तक मसाज करने के बाद नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें।
- इस होममेड मॉइश्चराजर के रेगुलर यूज से स्किन को कोमल और मुलायम बनाया जा सकता है।