/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/vd4jYUMm0tiGWnBIjh0r.jpg)
Face Toner Photograph: (Google)
Marigold Flower Face Toner: गेंदे का फूल न केवल देखने में सुंदर होता है, बल्कि यह स्किन को भी ढेरों लाभ प्रदान करता है। इसमें कई ऐसे एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जिससे स्किन की कई समस्याओं का इलाज किया जा सकता है। अगर आप स्किन केयर में गेंदे के फूल को शामिल करते हैं तो इससे स्किन पर होने वाली जलन, सूजन और पिंपल्स की दिक्कत दूर होती है। आयुर्वेद की मानें तो गेंदे का फूल एक शांतिदायक फूल है, जिससे पित्त दोष की समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं, अगर आप चेहरे पर गेंदे के फूल को लगाते हैं तो इससे स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनती है। ऐसे में आज हम आपके लिए गेंदे के फूल का टोनर बनाने की विधि और इस्तेमाल का तरीका लेकर आए हैं।
यह भी पढ़ें:Curd For Dry Skin: दही से भी दूर की जा सकती है ड्राईनेस की समस्या, ऐसे इस्तेमाल से पाएं कोमल और चमकदार त्वचा
ऐसे बनाएं गेंदे के फूल का टोनर (How To Make Marigold Toner For Skin)
सबसे पहले गेंदे के फूल की 5 से 6 ताजी पत्तियों को तोड़कर अच्छी तरह से धो लें।
अब 1 पैन में एक कप पानी और गेंदे के फूल की पंखुड़ियों को डालें।
फिर इन्हें 5 से 7 मिनट तक धीमी आंच पर हल्की नारंगी या पीला रंग होने तक उबालें।
यह भी पढ़ें:Rose Water For Dark Spots: चाहिए बेदाग और निखरी त्वचा तो गुलाब जल को चेहरे पर करें इस तरह से अप्लाई
जब ये उबल जाए तो इसे एक बर्तन में छानकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
ठंडा होने के बाद इसमें 2 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच शहद मिलाएं।
बस तैयार है आपका गेंदे के फूल का टोनर।
अब इसे एक स्प्रे बोलत में भरकर स्टोर कर लें।
चेहरे पर ऐसे इस्तेमाल करें टोनर (How To Apply Toner Correctly)
सबसे पहले चेहरे को पानी से अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें।
अब इसे चेहरे पर स्प्रे करें या कॉटन पैड की मदद से अप्लाई करें।
अगर आप चाहें तो इसे सुबह और रात दोनों समय ही चेहरे पर लगा सकती हैं।
अगर आप धूप से आकर इसे चेहरे पर लगाती हैं तो इससे ताजगी और ठंडक का एहसास होता है।