Advertisment

Bhojpuri Actress: 'ज्यादा बोलोगे बबुआ तो...' अक्षरा सिंह का कड़क अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल

भोजपुरी सिनेमा की टैलेंटेड और स्टाइलिश एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हमेशा अपने अलग अंदाज और दमदार पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका कड़क अंदाज साफ नजर आ रहा है।

author-image
YBN News
AksharaSingh

AksharaSingh Photograph: (ians)

मुंबई।भोजपुरी सिनेमा की टैलेंटेड और स्टाइलिश एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हमेशा अपने अलग अंदाज और दमदार पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका कड़क अंदाज साफ नजर आ रहा है। तस्वीरों के साथ अक्षरा ने कैप्शन लिखा – "ज्यादा बोलोगे बबुआ तो..."। इस अंदाज ने फैंस को खासा इंप्रेस किया और देखते ही देखते उनकी पोस्ट वायरल हो गई।

कैप्शन ने खींचा फैंस का ध्यान

अक्षरा ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "ज्यादा बोलोगे बबुआ तो," और इसके आगे उन्होंने फ्लेक्स्ड बाइसेप्स के इमोजी का इस्तेमाल किया। उन्होंने कैप्शन के जरिए मस्तीभरे लेकिन चेतावनी वाले अंदाज में कहा कि जो ज्यादा बोलेगा, उसे जवाब भी मिलेगा।
अक्षरा सिंह के इस पोस्ट पर फैंस काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक फैन ने लिखा, "आप तो जिम में भी हीरोइन लग रही हो!" दूसरे फैन ने लिखा, "कड़क लग रही हो आज तो!"कई फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी भेजकर अपने दिल की बात बयां की। वहीं, कुछ ने मासूमियत से पूछा, "आप इतनी स्ट्रॉन्ग कैसे हो?"

ग्लैमरस लुक पर बरसे चाहने वाले

अक्षरा के लुक की बात करें तो वह बेहद ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट दिखाई दे रही थीं। उनका यह स्टाइलिश अवतार उनके चाहने वालों के दिलों को भा गया। सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं और उनके आत्मविश्वास भरे अंदाज को सलाम कर रहे हैं। अक्षरा सिंह न सिर्फ अपनी फिल्मों से बल्कि अपने खास अंदाज और कैप्शन के जरिए भी फैंस के दिलों पर राज करती रहती हैं। वहीं पागलपन इन माय वैनिटी करके एक और वीडियो उन्होंने डाला है जिस पर उनके फैन फ़िदा हो रहें हैं। इससे पहले अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक वीडियो रील पोस्ट की थी, जिसमें वह बॉबी देओल औरप्रीति जिंटा की फिल्म'सोल्जर' का गाना 'मेरे ख्वाबों में' पर लिप्सिंक करती दिखी। उन्होंने अपने वैनिटी वैन में मिरर के सामने खड़े होकर इस रील को बनाया। गाने के बोल के साथ-साथ वह डांस करती दिखी।

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

मालूम हो कि भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में अक्षरा सिंह बेहद कूल और कैजुअल लुक में नजर आ रही है। उन्होंने ब्लू कलर की एक लूज टी-शर्ट पहन रखी है, जिस पर "मॉन्ट्रियल 95 एथलेटिक्स लीग" लिखा हुआ है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर की फिट लेगिंग्स और ब्लू कलर के मोजे पहने हैं। सिर पर उन्होंने न्यूयॉर्क यांकीज की कैप लगाई हुई है, जो उनके पूरे लुक को एक अलग ही स्टाइल दे रही है।

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment