/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/31/multani-mitti-2025-07-31-18-16-40.png)
multani mitti
मुल्तानी मिट्टी का नाम सुनते ही सबसे पहले त्वचा की देखभाल का ख्याल आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है? पुराने समय से इसे बालों को साफ, चमकदार और हेल्दी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है।
नेचुरल क्लींजर मुल्तानी मिट्टी स्कैल्प से एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को हटाने में मदद करती है। यह एक प्राकृतिक क्लींजर की तरह काम करती है, जो बालों को बिना नुकसान पहुंचाए साफ करती है।
चिपचिपेपन से छुटकारा गर्मियों या बरसात में बालों में अक्सर चिपचिपापन और ग्रीसीनेस आ जाती है। मुल्तानी मिट्टी इसे कंट्रोल करती है और बालों को हल्का व ताज़ा बनाती है।
बालों की बदबू दूर करे बारिश के मौसम में स्कैल्प में नमी के कारण बदबू आना आम बात है। मुल्तानी मिट्टी इसमें बहुत असरदार साबित होती है।
बालों में चमक लाए नियमित रूप से मुल्तानी मिट्टी लगाने से बालों में शाइन आती है और उनका टेक्स्चर बेहतर होता है।
मुल्तानी मिट्टी लगाने का तरीका
1. मुल्तानी मिट्टी + गुलाब जल मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल पतला पेस्ट बना लें। इसे स्कैल्प और बालों की लेंथ पर लगाएं और 20-25 मिनट बाद धो लें।
2. मुल्तानी मिट्टी + दही + नींबू रस यह मिश्रण स्कैल्प को डीप क्लीन करता है और बालों कोसॉफ्ट बनाता है। दही से मॉइश्चर और नींबू से डैंड्रफ की समस्या में राहत मिलती है।
3. मुल्तानी मिट्टी + एलोवेरा जेल जिनके बाल ड्राई हैं, उनके लिए यह पैक बेस्ट है। एलोवेरा बालों को नमी देता है और मुल्तानी मिट्टी स्कैल्प को साफ करती है।
मुल्तानी मिट्टी को बहुत देर तक बालों में न रखें, इससे बाल रूखे हो सकते हैं।
हफ्ते में 1 बार से ज्यादा इस्तेमाल न करें।
लगाने के बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धोएं और कंडीशनर जरूर लगाएं।
मुल्तानी मिट्टी एक सस्ता, प्राकृतिक और असरदार तरीका है बालों की देखभाल का। अगर आप भी बालों की चिपचिपाहट, बदबू या शाइन की कमी से परेशान हैं, तो इस देसी नुस्खे को जरूर अपनाएं। नियमित इस्तेमाल से बाल सुंदर, साफ और चमकदार बनेंगे।