/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/v0qjejlOUpvcRHQxzorp.jpg)
यंग भारत
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कांठ रोड स्थित हाउसिंग सोसाइटी में शुक्रवार रात सॉफ्टवेयर इंजीनियर की छत से गिरकर मौत हो गई। वह टहलने की बात कहकर छत पर गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। यह हादसा है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस थाना के हरथला चौकी क्षेत्र में कांठ रोड पर स्थित पेसिफिक स्टार होम सोसाइटी निवासी शिवम जेठी (40) सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह नोएडा में नौकरी करता था। शिवम का उसकी पत्नी से दो साल पहले तलाक हो चुका है. वह भी नोएडा में ही जॉब करती है।
हादसा है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच कर रही है
बताया गया कि 7 दिन पहले ही शिवम नोएडा से मुरादाबाद अपने पिता दिलबाग राय जेठी और मां के पास आया था। शुक्रवार रात करीब आठ बजे वह चार मंजिला सोसाइटी की छत पर टहलने की बात कहकर गया था। थोड़ी देर बाद अचानक चौथी मंजिल की दत से नीचे सोसाइटी में सड़क की ओर गिरा। गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक शिवम की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता, एसएचओ मनीष सक्सेना भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर जांच पड़ताल कराने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ने बताया कि एक व्यक्ति की छत से गिरने से मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वह खुद छत से कूद कर खुदकुशी किया है या हादसे का शिकार हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:दोस्ती के रिश्ते ने खेली खून की होली, दोस्त ने अपने दो साथियों पर किया चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला
यह भी पढ़ें:नया मुरादाबाद में पूरी-पूरी रात सो नहीं पा रहे लोग CCTV में नजर आए संदिग्ध
यह भी पढ़ें:जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष, एशियन गेम में तिंरगा लहराने के लिए हुए रवाना
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद पुलिस 100 से ज्यादा CCTV खंगालकर बच्चे तक पहुंची; एग्जाम के डर से भागा था बच्चा