Advertisment

पंकज त्रिपाठी की झोली में कई प्रोजेक्ट्स, बोले- मैं पहले की तरह लगातार काम नहीं करूंगा

मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी की झोली में इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें 'मेट्रो… इन दिनों', 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4' और निर्देशक अमित राय की एक नई फिल्म शामिल हैं।  

author-image
YBN News
Pankaj Tripathi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, आईएएनएस। मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठीकी झोली में इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें 'मेट्रो… इन दिनों', 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4' और निर्देशक अमित राय की एक नई फिल्म शामिल हैं।  

घर पर कुछ दिनों तक क्वालिटी टाइम बिताएंगे

इन प्रोजेक्ट्स को लेकर उन्होंने साफ कहा कि वह पहले की तरह लगातार काम नहीं करेंगे। वह घर पर कुछ दिनों तक क्वालिटी टाइम बिताएंगे, फिर इन प्रोजेक्ट्स पर बारी-बारी से काम करेंगे। बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, "अब मैंने फैसला किया है कि मैं एक बार में बस एक ही काम करूंगा। फिर करीब 20 दिन या एक महीने की छुट्टी लूंगा। पहले की तरह लगातार काम नहीं करूंगा। एक काम खत्म करूंगा, फिर छुट्टी लेकर अगला काम शुरू करूंगा।"

अभिनेता ने पहले कहा था कि वह सिर्फ शोहरत या पैसे के लिए अभिनय नहीं करते, बल्कि इनके पीछे और भी गहरे कारण हैं।इस बयान को लेकर सवाल किया कि क्या इतने सालों में उनके कारण बदल गए हैं?

फिल्म 'मेट्रो… इन दिनों'

इस पर पंकज त्रिपाठी ने कहा, "अभिनय करने के पीछे का कारण थोड़ा बदल गया है। पहले मैं कहता था कि मैं एक्टिंग शोहरत या पैसे के लिए नहीं करता, लेकिन अब सोचता हूं, अगर ये वजहें बिल्कुल नहीं होतीं, तो शायद मैं अभिनेता बनने आता ही नहीं। इसका मतलब कहीं न कहीं अभिनय के पीछे ये कारण भी शामिल हैं। मुझे लगता है कि वजहों में थोड़ा बदलाव आया है।"

Advertisment

पंकज त्रिपाठी अपनी आने वाली फिल्म 'मेट्रो… इन दिनों' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। 'मेट्रो… इन दिनों' साल 2007 में रिलीज हुई 'लाइफ इन ए… मेट्रो' का सीक्वल है। इसमें धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, के.के. मेनन, शाइनी आहूजा, इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा, कंगना रनौत और शरमन जोशी नजर आए थे।

फिल्म 4 जुलाई को रिलीज

वहीं, 'मेट्रो… इन दिनों' की बात करें तो इसमें पंकज के अलावा, कई जाने-माने कलाकार हैं, जिनमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता शामिल हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है। यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment