/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/namoyuvaruncampaign-2025-09-07-19-47-46.jpg)
namoyuvaruncampaign Photograph: (ians)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में रविवार को 'नमो युवा रन' अभियान की शुरुआत की। राजधानी दिल्ली में रविवार को ‘नमो युवा रन’ कैंपेन का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को फिटनेस, स्वास्थ्य और राष्ट्रनिर्माण की दिशा में जागरूक और सक्रिय बनाना है। कार्यक्रम में फिटनेस आइकॉन और सुपरमॉडल मिलिंद सोमन को कैंपेन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया।
फिटनेस आइकन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/milindsoman-2025-09-07-19-39-33.jpg)
इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को फिटनेस के लिए जागरूक करने और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। मशहूर एक्टर और फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन को इसका ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस उपलक्ष्य में 21 सितंबर को एक दौड़ का आयोजन किया जाएगा। कैंपेन के तहत दिल्ली में बड़े स्तर पर रनिंग इवेंट्स और फिटनेस संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि इससे न केवल फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और देश के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित होगी।
कैंपेन का ब्रांड एंबेसडर
वहीं, लॉन्चिंग इवेंट में मिलिंद सोमन ने कहा कि फिटनेस युवाओं के जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस मुहिम से जुड़कर स्वास्थ्य को प्राथमिकता बनाएं। आयोजकों की योजना है कि आने वाले महीनों में इस अभियान को अन्य शहरों में भी विस्तार दिया जाएगा।
अभियान की शुरुआत
To mark the 75th birthday of Prime Minister Shri Narendra Modi, the Bhartiya Janta Yuva Morcha is organising 'NaMo Yuva Run' at 75 locations across the country, with participation of 10,000 to 15,0000 youth in every location.
— BJP (@BJP4India) September 7, 2025
The programme will kick off at 7:00 a.m. at 75… pic.twitter.com/vry9ApijBh
मालूम हो कि भाजपा सांसद और बीजेवाईएम अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने अभिनेता और मॉडल मिलिंद सोमन के साथ इस अभियान की शुरुआत की। वहीं, कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी सूर्या ने कहा कि देश के युवाओं के लिए फिटनेस, अच्छे स्वास्थ्य और प्रेरणा का शायद हमारे प्रधानमंत्री से बड़ा कोई प्रतीक नहीं है। उनके 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा देशभर के 75 स्थानों पर 'नमो युवा रन' का आयोजन कर रहा है, जिसमें प्रत्येक स्थान पर 10,000 से 15,000 युवा भाग लेंगे। हम इस कार्यक्रम का आयोजन 'नशा मुक्त भारत' की थीम पर कर रहे हैं।"
स्वास्थ्य को प्राथमिकता
दूसरी और मिलिंद सोमन ने इस दौड़ का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर सभी को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, "हर महीने या हर तिमाही में इस तरह के आयोजन होने चाहिए। हमारा देश नशे से कई वर्षों से जूझ रहा है, लड़ रहा है। इस तरह के कैंपेन से न सिर्फ युवा फिट रहेंगे, बल्कि नशे से भी दूर रहेंगे।"मिलिंद ने कहा कि युवाओं से अधिक माता-पिता को यह बात समझनी चाहिए, क्योंकि अगर वे स्वास्थ्य को प्राथमिकता देंगे तो उनके बच्चे भी इसे समझेंगे।मालूम हो कि इस दौरान नमो युवा रन से जुड़ी टी-शर्ट भी लॉन्च की गई। आयोजकों ने बताया कि नमो युवा रन से जुड़ी वेबसाइट भी लॉन्च की जाएगी, जहां पर जाकर लोग दौड़ में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण कर सकेंगे
हालांकि प्रधानमंत्री मोदी खुद स्वास्थ्य को बहुत महत्व देते हैं। फिटनेस से पहले हमें नशे से मुक्त होना पड़ेगा। युवा देश का भविष्य हैं, हमें नशे से उन्हें दूर रखना होगा। उसके लिए इससे अच्छा क्या होगा। आप सब लोग इस दौड़ में ज़रूर शामिल हों।