/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/mari-mata-flyover-2025-06-30-09-26-37.jpg)
मरी माता फ्लाईओवर पर अगस्त से दौड़ेगा ट्रैफिक Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।शहीद पथ से कालीदास मार्ग तक जाने वाले वाहनों को अब ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। मरी माता फ्लाईओवर इस वीआईपी रोड को तेज और सुगम बनाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की निर्माण इकाई दो इस चार लेन के फ्लाईओवर निर्माण कर रही है। सेतु निगम ने इसे दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन इंजीनियर इसे जुलाई 2025 में ही पूरा करने का दावा कर रहे हैं। अगस्त के पहले हफ्ते में इसे जनता के लिए खोलने की तैयारी है।
फ्लाईओवर से ट्रैफिक जाम से छुटकारा
एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए सुलतानपुर रोड से अर्जुनगंज सरसवां होते हुए छावनी क्षेत्र के जरिए वीआईपी फ्लीट सीधे कालीदास मार्ग, गौतम पल्ली, दिलकुशा और गुलिस्ता पहुंच सकेगी। 370 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसके तैयार होने से लगभग पांच लाख लोगों को राहत मिलेगी। प्रयागराज, बनारस, सुलतानपुर सहित कई जिलों से आने वाले वाहनों को भी सुविधा मिलेगी।
16 करोड़ की लागत से बना रहा फ्लाईओवर
सेतु निगम इसे 16 करोड़ की लागत से बना रहा है। फ्लाईओवर के निर्माण में बॉक्स पद्धति अपनाई गई है। जबकि इसका पहुंच मार्ग की लंबाई 100 मीटर है। मरी माता मंदिर वाली सड़क पहले की तरह की तरह बनी रहेगी। शहीद पथ से अर्जुनगंज सरसवां तक रोड चौड़ीकरण का अधिकतम काम लोक निर्माण विभाग पहले ही कर चुका है।
यह भी पढ़ें :निजीकरण के खिलाफ जेल भरो अभियान की तैयारी, सोमवार से सिलसिलेवार आंदोलन की शुरुआत
यह भी पढ़ें :Crime News: सचिवालय के अपर निजी सचिव की पत्नी से चेन लूट, आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन
यह भी पढ़ें :Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल