/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/paragshefali-2025-09-03-12-32-03.jpg)
ParagShefali Photograph: (ians)
मुंबई। टीवी अभिनेता पराग त्यागी अपनी दिवंगत पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की याद में एक नई पहल लेकर आए हैं। 27 जून 2025 को 42 साल की उम्र में शेफाली का अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके जाने के बाद पराग ने अपने जीवन का मकसद पत्नी के अधूरे सपनों को पूरा करना बना लिया है।
फाउंडेशन की शुरुआत
Shefali Jariwala Rise Foundation pic.twitter.com/4DFnIYelqS
— Celebrity Shala (@CelebrityShala) August 13, 2025
"शेफ़ाली जरीवाला राइज़ फाउंडेशन" 12 अगस्त 2025 को, अपनी शादी की 11वीं सालगिरह पर, पराग ने लॉन्च किया। इस फाउंडेशन का उद्देश्य है लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना। पराग ने कहा कि शेफाली हमेशा समाज के लिए कुछ सार्थक करना चाहती थीं, खासकर लड़कियों की पढ़ाई और महिलाओं की प्रगति के लिए। अब यह फाउंडेशन उसी सोच को आगे बढ़ाएगा।
नया यूट्यूब चैनल
दरअसल, पराग त्यागी अब एक नया यूट्यूब चैनल लेकर आ रहे हैं, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला और उनके फाउंडेशन को समर्पित किया है। इस बात की घोषणा उन्होंने इंस्टाग्राम पर की है। इसके जरिए वे शेफाली के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे, और अब यही उनके जीवन का मकसद बन गया है। फाउंडेशन के साथ ही पराग ने “परी और सिम्बा के पापा” नाम से एक नया यूट्यूब चैनल चैनल भी शुरू किया है। इस चैनल पर वे अपनी पत्नी के साथ बिताए खूबसूरत पलों को साझा करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की है कि वे उस “अंधेरी रात” के सच को भी सामने लाएंगे, जब शेफाली की अचानक मौत हुई थी।
जीवन का नया मकसद
पत्नी के निधन के बाद भले ही पराग अकेले रह गए हों, लेकिन उनके लिए शेफाली का प्यार और उनके सपनों की अहमियत अब भी उतनी ही है। उन्होंने कहा कि अब उनका पूरा जीवन शेफाली के विज़न को पूरा करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए समर्पित रहेगा।पराग त्यागी का यह कदम न सिर्फ उनकी पत्नी को एक अनोखी श्रद्धांजलि है, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा है कि किसी के सपने उसकी यादों के साथ कभी खत्म नहीं होते।
पहला पॉडकास्ट जल्द
पराग का पहला पॉडकास्ट जल्द ही आने वाला है, जिसमें वे शेफाली के सपनों, उनकी सोच और अपने निजी अनुभवों को साझा करेंगे।इस पोस्ट में पराग त्यागी ने लिखा कि बहुत जल्द यूट्यूब पर परी का चैनल आ रहा है। मेरा इंस्टाग्राम और यूट्यूब उन्हें और उनके फाउंडेशन को समर्पित है। इनसे मिलने वाला कोई भी विज्ञापन और पैसा मेरी परी के फाउंडेशन को जाएगा। हम आपके प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत हैं। बस हमें प्यार करते रहिए ताकि हम मिलकर उसका सपना पूरा कर सकें। आप सभी को मेरी तरफ से प्यार।
सारे सपनों को पूरा करेंगे
पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वो परी यानी शेफाली की इच्छाओं के बारे में बात करते दिख रहे हैं। पराग त्यागी ने इसमें बताया है कि वो एक-एक कर शेफाली के सारे सपनों को पूरा करेंगे। पराग ने बताया कि परी का हर सपना पूरा करना अब उनकी जिंदगी का मकसद बन गया है। अंत में उन्होंने यह प्यारा वीडियो बनाने के लिए हर्ष को धन्यवाद दिया।
तस्वीर वाला टैटू
शेफाली जरीवाला को 2002 के मशहूर गाने 'कांटा लगा' के लिए जाना जाता है। जब उनका निधन हुआ तो वो 42 साल की थीं। शेफाली के जाने के बाद भी पराग त्यागी के दिल में उनके लिए प्यार और सम्मान कम नहीं हुआ है। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अभिनेत्री की याद में उनकी तस्वीर वाला टैटू बनवाया था।
(इनपुट-आईएएनएस)