/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/29/0bBCwMeXJ3lJJkDy1tKl.jpg)
Acne Scars Photograph: (Google)
How to reduce pimple marks: चेहरे पर पिंपल्स होना बेहद कॉमन प्रॉब्लम है। इस समस्या के लिए पेट की खराबी, अनहेल्दी फूड, बैक्टीरियल इंफेक्शन, हार्मोन्स असंतुलन और पॉल्यूशन जैसे कारक जिम्मेदार होते हैं। पिंपल्स और एक्ने के निशान चेहरे की खूबसूरती को घटाने का काम करते हैं। एक बार अगर चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं तो इसके निशान काफी समय तक पीछा नहीं छोड़ते हैं। कई बार तो इन्हें हटाना लगभग नामुमकिन सा लगता है। चेहरे के स्कार्स सुंदरता के साथ-साथ आत्मविश्वास में भी कमी लाते हैं। ऐसे में आज हम आप आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं, जिसे आजमाकर चेहरे पर मौजूद पिंपल्स के जिद्दी निशानों को दूर किया जा सकता है। साथ ही स्किन को भी ग्लोइंग बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:Rose Water For Dark Spots: चाहिए बेदाग और निखरी त्वचा तो गुलाब जल को चेहरे पर करें इस तरह से अप्लाई
उड़द दाल का फेस पैक बनाने के लिए सामग्री-
- 2 टेबलस्पून उड़द दाल (पिसी हुई)
- 2 टेबलस्पून गुलाब जल
- 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल
ऐसे बनाकर इस्तेमाल करें फेस मास्क
- सबसे पहले पिसी हुई उड़द दाल को 1 कटोरी पानी में डालें।
- फिर इसे करीब आधे घंटे के लिए भिगोकर रख दें।
- अब आधे घंटे बाद इसे मिक्सर जार में पीसकर स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
- फिर इसे एक बाउल में निकालकर ऊपर से एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालें।
- अब इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
- बस तैयार है आपका पिंपल्स के निशान के लिए होममेड नुस्खा।
इस तरह से करें चेहरे पर इस्तेमाल
- सबसे पहले चेहरे को पानी से क्लीन करके पोंछ लें।
- अब तैयार पैक को पिंपल्स के निशान वाली जगह पर अच्छी तरह से लगाएं।
- फिर इसे लगभग 1 घंटे तक ऐसे ही लागकर छोड़ दें।
- जब ये अच्छी तरह से सूख जाए तो नॉर्मल पानी से फेस को क्लीन कर लें।