/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/29/7nxcbPl95DYMFlBo6rY2.jpg)
Rose Water Photograph: (Google)
Rose Water For Dark Spots: गुलाब जल को स्किन के लिए वरदान माना जाता है। यही वजह है कि इसे सदियों से स्किन केयर में शामिल किया जाता रहा है। गुलाब जल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण मौजूद होते हैं, जो चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के साथ ही स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मददगार होते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए गुलाब जल के कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आजमाकर चेहरे को बेदाग, चमकदार और ताजगी से भरपूर बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए गुलाब जल के इस्तेमाल।
टैनिंग को दूर करे
अगर स्किन टैन हो गई है तो गुलाब जल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। गुलाब जल एक नेचुरल टोनर है इसलिए रात को गुलाब के इस्तेमाल से चेहरे की टैनिंग को दूर किया जा सकता है। गुलाब जल के नियमित उपयोग से त्वचा डीप नरिश बनी रहती है, जिससे ड्राईनेस दूर होती है। साथ ही गुलाब जल स्किन को एक्सफोलिएट करने का भी काम करता है।
पिगमेंटेशन को करे दूर
गुलाब जल में कई ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जिससे पिंपल्स और एक्ने की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है। अगर आप गुलाब को चंदर पाउडर में मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करते हैं तो इससे चेहरे के दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन को कम किया जा सकता है।
कम करे डार्क सर्कल्स
जो लोग डार्क सर्कल्स की समस्या से परेशान हैं, उनके लिए गुलाब जल एक रामबाण उपाय है। ऐसे में अगर आप रोजाना रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स पर लगाते हैं तो इससे इस समस्या को दूर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:Tips to get rid of wrinkled hands: हाथों की ढीली स्किन को करना चाहती हैं टाइट तो हफ्ते में 2 बार करें ये काम
रेडनेस और जलन को करे कम
कई लोगों की स्किन बेहद सेंसेटिव होती है, जिसके चलते अक्सर वह चेहरे पर रेडनेस और जलन की समस्या का अनुभव करते हैं। ऐसे में अगर आप चेहरे की जलन और रेडनेस से छुटकारा पाना चाहते हैं तो स्किन में गुलाब जल को जरूर शामिल करें।