/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/28/g0iTNFNrlFLVNC7iv2TP.jpg)
Glowing Skin Photograph: (Google)
Face mask for instant glow: हर कोई चाहता है कि वह हमेशा खूबसूरत दिखे। अपनी इसी चाहत को पूरा करने के वो तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स तक का सहारा लेते हैं। लेकिन ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ ही केमिकल से भी भरपूर होते हैं, जिससे स्किन को फायदे से ज्यादा हार्म पहुंच सकता है। वहीं, अगर आप चाहें तो कुछ कारगर घरेलू नुस्खों की मदद से भी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कच्चे नारियल का ऐसा फेस मास्क लेकर आए हैं, जिसके इस्तेमाल से आप इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन प्राप्त कर सकती हैं। आइए जानते हैं कच्चे नारियल का फेस मास्क बनाने और इस्तेमाल का तरीका जान लेते हैं।
यह भी पढ़ें: Honey face cleanser: सर्दियों में भी हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहेगी स्किन, घर पर ऐसे तैयार करें नेचुरल फेस क्लींजर
ऐसे तैयार करें कच्चे नारियल का फेस मास्क
- सबसे पहले 1 कच्चे नारियल लें। फिर इसके अंदर का व्हाइट पार्ट निकालकर अलग कर लें।
- अब इस सफेद हिस्से को मिक्सी में अच्छी तरह से पीसकर स्मूथ पेस्ट बना लें।
- फिर नारियल के इस पेस्ट में 2 चम्मच शहद मिलाएं।
- अब तैयार पैक को लगाने से पहले चेहरे पर अच्छी तरह से साफ कर लें।
यह भी पढ़ें:Tips to get rid of wrinkled hands: हाथों की ढीली स्किन को करना चाहती हैं टाइट तो हफ्ते में 2 बार करें ये काम
- फिर पैक को चेहरे पर अच्छी तरह से अप्लाई करके 20 मिनट तक छोड़ दें।
- इसके बाद हल्के हाथों की मसाज करते हए मास्क को रिमूव कर लें।
- फिर नॉर्मल पानी से फेस को क्लीन कर लें।
इस फेस मास्क को लगाने के फायदे
कच्चे नारियल में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो न सिर्फ सेहत, बल्कि स्किन को भी ढेरों लाभ पहंचाता है। इसमें विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जिससे स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है। इसके अलावा शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण और कई एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जिसकी मदद से स्किन को डीप नरिश और सॉफ्ट बनाए रखना आसान हो जाता है। यही वजह है कि अगर कच्चे नारियल और शहद को स्किन पर एक साथ मिलाकर लगाया जाए तो चेहरे को चमकदार और अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है।