/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/28/3r6Va6kwhJR138ftJj1t.jpg)
Blackheads Photograph: (Google)
How To Remove Remove Blackheads: चेहरे पर कोई न कोई प्रॉब्लम होना आम बात है जिसमें टेनिंग, ड्राइनेस ब्लैकहेड्स और पिंपल्स की समस्या शामिल हैं। अनहेल्दी लाइफस्टाइल, मौसम में बदलाव, हार्मोन्स का असंतुलन और प्रदूषण इन समस्याओं के लिए जिम्मेदार होते हैं। लेकिन इन सभी स्किन समस्याओं में से एक का सामना लगभग हर किसी को करना पड़ता है। उनमें से एक है ब्लैकहेड्स की प्रॉब्लम। ब्लैकहेड्स पूरी चेहरे नाक, माथे और चिन पर फैल जाते हैं, जिससे चेहर डल और बेजान दिखने लगता है। ऐसे में आज हम आपके लिए ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने के 2 आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें आजमाकर आप कुछ ही दिनों में साफ और चमकदार चेहरा पा सकती हैं।
चीनी और टमाटर का स्क्रब
- सबसे पहले टमाटर को लेकर दो भागों में काट लें।
- अब टमाटर के गूदे वाले हिस्से पर अच्छी तरह से चीनी फैलाएं।
- फिर इसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें।
- अब थोड़ी देर के लिए इसे चेहरे पर ऐसे ही लगाकर छोड़ दें।
- थोड़ी दी देर में आपके ब्लैकहेड्स ऊपर की ओर निकलने लगेंगे।
- अब इन्हें कॉटन के कपड़े से साफ करके नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।
ऑलिव ऑयल और चावल के आटे का पैक
- सबसे पहले कच्चे चावलों को मिक्सी में डालकर महीन होने तक पीस लें।
- अब एक बाउल में 2 चम्मच पिसा हुआ चावल आटा लें।
- फिर इसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें और स्मूद पेस्ट बनाएं।
- अब तैयार पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और हल्के हाथों की मसाज करें।
यह भी पढ़ें:Tips to get rid of wrinkled hands: हाथों की ढीली स्किन को करना चाहती हैं टाइट तो हफ्ते में 2 बार करें ये काम
- फिर आप इसे थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अब कॉटन के कपड़े से साफ करके गुनगुने पानी से वॉश कर लें।
- इस फेस पैक को लगाने से स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है।