/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/ejB0pK4lVF3PvPu2GUz7.jpg)
Hand Care Photograph: (Google)
Tips to get rid of wrinkled hands: आजकल की लाइफस्टाइल, खराब खानपान और पॉल्यूशन के चलते सेहत साथ-साथ स्किन से जुड़ी समस्याएं होना भी आम बात है। स्किन केयर की जब भी बात आती है तो हर कोई चेहरे की तो खूब देखभाल करता है, लेकिन हाथों की केयर करना भूल जाता है, जिसके चलते हाथों की स्किन डल और ढीली दिखने लगती है। ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसे 2 आसान घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिन्हें सिर्फ हफ्ते में 2 बार आजमाकर आप सुंदर और हाइड्रेटेड हाथ पा सकते हैं।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो स्किन की कई समस्याओं को दूर करके चमक को बरकरार रखने का काम करते हैं। अगर आप हाथों पर ऐलोवेरा जेल अप्लाई करते हैं तो इससे कोमल और टाइट स्किन पाने में मदद मिलती है।
ऐसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल
सबसे पहले हाथों को अच्छी तरह से क्लीन कर लें।
फिर पत्ती से ताजा एलोवेरा जेल निकालकर हाथों पर अप्लाई करें।
अब 20 मिनट बाद हाथों को ठंडे पानी से वॉश कर लें।
इस नुस्खे को हफ्ते में 2 बार आजमाने से बेहतरीन रिजल्ट मिलते हैं।
बादाम तेल
बादाम का तेल में कई ऐसे मिनरल्स और विटामिन्स पाए जाते हैं, जो स्किन को नरिश और टाइट करने में मददगार साबित होते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि हाथों की बादाम के तेल से मसाज करें।
ऐसे करें हाथों की मसाज
सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से वॉश कर लें।
फिर पानी को अच्छी तरह से पौंछकर थोड़ा सा आलमंड ऑयल लगाएं।
अब हाथों की अच्छी तरह से मालिश करें।
हफ्ते में 2 दिन बादाम तेल की मसाज करने से बेहतर स्किन पाने में मदद मिलती है।