/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/pAFkS16JfwS9VSSp9ey5.jpg)
Split Ends Photograph: (Google)
Split Ends Treatment: हर कोई खूबसूरत और चमकदार बालों की ख्वाहिश रखता है। लेकिन आज के समय की लाइफस्टाइल, खराब खानपान, धल-मिट्टी और प्रदूषण के चलते बाल डैमेज होने लगते हैं। उन्हीं में से समस्या है दो मुंहे बालों की। अगर इस समस्या से वक्त रहते छुटकारा न पाया जाए तो हेयर ग्रोथ रुक जाती है, साथ ही बाल फ्रिजी होने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा कारगर घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं, जिसे आजमाने से बालों की ये समस्याएं तो दूर होती ही हैं, साथ ही बाल चमकदार भी बनते हैं। आइए जानते हैं दो मुंहे बालों के लिए हेममेड हेयर मास्क बनाने का तरीका।
यह भी पढ़ें: Hair care Tips: बालों को बनाना है लंबा, घना और मजबूत तो घर पर ऐसे तैयार करें ये चमत्कारी तेल
शहद और दही का हेयर पैक
बालों में अगर दही और शहद की मदद से बना हेयर पैक अप्लाई करते हैं तो इससे दोमुंहे बालों की समस्या को दूर किया जा सकता है। दही और शहद दोनों ही ऐसे गुणों से भरपूर होते हैं, जिससे बालों को कोमल और चमकदार बनाने में मदद मिलती है। यह हेयर मास्क बालों को पर्याप्त पोषण देने का काम करता है।
दही और शहद हेयर मास्क बनाने के लिए सामग्री-
- शहद 1 चम्मच
- दही 2 से 3 बड़े चम्मच
इस तरह से बनाकर इस्तेमाल करें हेयर पैक
- सबसे पहले एक छोटे बाउल में दही लें और फिर अच्छी तरह से फेंट लें।
- अब इसमें 1 चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिलाकर स्मूथ पेस्ट बनाएं।
- फिर तैयार पेस्ट को बालों की रूठ और टिप्स में अच्छी तरह से अप्लाई करें।
- अब करीब आधे से एक घंटे बाद बालों को साफ पानी से वॉश कर लें।
- फिर इसके 20 से 30 मिनट बाद एक माइल्ड शैंपू से हेयर करें और फिर कंडीशनर लगाएं।
- इस नुस्खे को हफ्ते में 2 से 3 दिन आजमाने से दो मुंहे बालों की समस्या दूर होती है।
यह भी पढ़ें:Frizzy Hair के लिए आजमाएं ये 2 आसान घरेलू उपाय, एक बार के इस्तेमाल से ही बाल बनेंगे सिल्की और शाइनी