Sunburn Remedy: तेज धूप और गर्मी में अधिक समय तक रहने से त्वचा पर लाल चकत्ते, टेनिंग, खुजली और जलन की समस्या होने लगती है। इस समस्या को आम भाषा में सनबर्न कहा जाता है। सनबर्न को पूरी तरह से हटाना आसान काम नहीं है लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों से ऐसा संभव हो सकता है। ये ठंडे लेप त्वचा को आराम दिलाते हैं और धूप में झुलसी त्वचा को पहले जैसा खूबसूरत और आकर्षक बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं अनोखे नुस्खों के बारे में।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/wm2nXRBPgoTRR3PAI9Zd.jpg)
चंदन का लेप
चंदन का इस्तेमाल हजारों वर्षों से त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए किया जा रहा है। ये न सिर्फ त्वचा को कोमल बनाता है बल्कि ठंडक भी पहुंचाता है। यदि आपकी त्वचा धूप के कारण झुलस गई है तो आप चंदन का लेप ट्राय कर सकते हैं। ये आपकी त्वचा को हाइड्रेट भी करेगा।
बनाने की विधि: आपको 1 चम्मच चंदन, 2 चम्मच एलोवेरा और थोड़ा सा गुलाब जल चाहिए। इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं और प्रभावित क्षेत्र पर लगा लें। लेप को अच्छी तरह सूख जाने पर इसे धो लें। इस लेप को प्रतिदिन इस्तेमाल किया जा सकता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/9E8VNtbjqvIx17B8COej.jpg)
आलू का लेप
आलू टैनिंग और पिग्मेंटेशन को कम करने में मदद कर सकता है। आलू के रस में मौजूद एंजाइंम त्वचा की लालिमा को भी कम कर सकता है। इस लेप को बनाने के लिए आपको आधा कटोरी कद्दूकस किया हुआ आलू, 2 चम्मच एलोवेरा जेल और गुलाब जल की आवश्यकता होगी। अब एक कटोरी में ये सभी सामग्रियों को डालें और स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को लगभग 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और सूखने पर ठंडे पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा पहले जैसी आकर्षक हो जाएगी।
खीरे का लेप
खीरा त्वचा के लिए एक कूलिंग एजेंट का काम करता है। ये त्वचा को हाइड्रेट करके लालिमा को दूर कर सकता है। खीरे का लेप बनाने के लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा और 2 चम्मच कद्दूकस किया हुआ खीरा ले लेना है।
बनाने की विधि: इन दोनों सामग्रियों को एक साथ मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। अब इस लेप को लगभग 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें। फिर पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें। बेस्ट रिजल्ट के लिए लेप को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/CWhONJDU0WF3wM1Xh9k2.jpg)
कच्चे दूध का लेप
त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने के लिए आप कच्चे दूध का लेप इस्तेमाल कर सकते हैं। दूध में भरपूर मात्रा में लैक्टिक एसिड और प्रोटीन होता है जो डैमेज सेल्स को रिपेयर करने में मदद कर सकता है।
बनाने की विधि: इस लेप को बनाने के लिए आप एक कटोरी में 2 बड़ा चम्मच ठंडा दूध, एक चम्मच ओट्स का पाउडर और गुलाब जल ले लें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके लेप तैयार कर लें। इस लेप को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। फिर लेप को पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें।
दही का लेप
दही प्रोबायोटिक और लेक्टिक एसिड से भरपूर होता है जो धूप में झुलसी त्वचा को आराम पहुंचा सकता है। इस लेप को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच दही और एक चम्मच शहद की आवश्यकता होगी।
बनाने की तरीका: कटोरी में दोनों सामग्रियों को मिलाकर लेप तैयार कर लें। अब इस लेप को चेहरे और गर्दन पर लगभग 30 मिनट के लिए लगाएं। बेहतर परिणाम के लिए लेप को धोने से पहले चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है और चेहरे पर ग्लो