Advertisment

TV Actress अविका गोर ने बताया नेशनल टीवी पर शादी करने के पीछे की असली वजह

टीवी एक्ट्रेस अविका गोर, जिन्हें 'बालिका वधू' और 'ससुराल सिमर का' जैसी सीरियल्स से पहचान मिली, ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने नेशनल टीवी पर शादी करने का फैसला क्यों लिया। अविका ने बताया कि एक सामाजिक संदेश देने के लिए उठाया।

author-image
YBN News
AvikaGor

Avika Gor Photograph: (IANS)

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस अविका गोर, जिन्हें 'बालिका वधू' और 'ससुराल सिमर का' जैसी सीरियल्स से पहचान मिली, ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने नेशनल टीवी पर शादी करने का फैसला क्यों लिया। अविका ने बताया कि यह कदम उन्होंने अपनी नई वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश देने के लिए उठाया। उन्होंने कहा कि टीवी पर दिखने वाली शादियां कई बार रूढ़िवादी सोच को तोड़ती हैं और समाज में बदलाव लाने का जरिया बनती हैं। प्रशंसकों ने अविका के इस साहसिक फैसले की सराहना की।

फैसले से जुड़ी अपनी भावनाएं

टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री अविका गोर ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी की। खास बात यह है कि उनकी यह शादी देश के नेशनल टीवी पर दिखाई गई, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी। अविका ने दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया और इस फैसले से जुड़ी अपनी भावनाएं साझा कीं। 

एक खास अनुभव

एक खास बातचीत में, अविका ने कहा कि टीवी पर शादी करना एक खास अनुभव था। उन्होंने कहा, ''जब हमने यह फैसला लिया, तो हमें अच्छी तरह पता था कि लोग इस बात पर अपनी अलग-अलग राय देंगे और आलोचना भी हो सकती है। लेकिन हमने कभी इस बात से डर कर पीछे नहीं हटना चाहा। बचपन से ही मैं अपनी जिंदगी में कुछ अलग करना पसंद करती आई हूं। फिर चाहे वह कोई काम हो या शादी, मैं हमेशा अपने मन की सुनती हूं और अपने रास्ते खुद बनाती हूं।''

विश्वासों पर कायम

उन्होंने आगे कहा, ''मेरा सफर कुछ ऐसा है जिसे बहुत से लोग अपने लिए सपना मानते हैं। हालांकि, इस खास जिंदगी को जीना आसान नहीं होता। लोगों की आलोचना सहना और फिर भी अपने विश्वासों पर कायम रहना, ये सब काफी मुश्किल होता है। मैंने यह सब झेला है और इसी वजह से मैं आज उस मुकाम पर हूं जहां मैं अपने काम और निजी जीवन दोनों में खुद को बेहतर मानती हूं।''

Advertisment

जिंदगी का एक नया अध्याय

उन्होंने कहा कि उनके लिए यह शादी सिर्फ एक आम शादी नहीं थी, बल्कि उनकी जिंदगी का एक नया अध्याय था, जो उनकी पहचान के हिसाब से बिल्कुल अलग था।

शादी के दौरान मिलने वाले अटेंशन की बात करते हुए अविका ने कहा, ''शादी की वजह से हम और हमारे परिवार वाले खूब सुर्खियों में रहे। यह अच्छा है या बुरा, यह लोगों की सोच पर निर्भर करता है। लेकिन इतना अटेंशन मिलना भी एक बड़ी बात है। इससे पता चलता है कि लोग हमारी जिंदगी और फैसलों में दिलचस्पी रखते हैं। यह भी मेरे लिए एक तरह की सफलता है, क्योंकि इससे पता चलता है कि आप अपने काम और फैसलों के जरिए लोगों के दिलों और दिमागों में जगह बना पाते हैं।''

शादी के सबसे खास पल के बारे में पूछने पर अविका ने बताया कि शादी के दौरान जब वे फेरे ले रही थीं, तभी उन्हें वह एहसास हुआ कि अब उनकी जिंदगी पूरी तरह हो चुकी है। यह पल उनके लिए काफी भावुकता से भरा था।

Advertisment

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment