/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/22/KpKLHTSlaKuthibMTw2r.jpg)
Hair oil for winter Photograph: (Google)
Hair oil for winter: सर्दियों में स्किन ही नहीं, बल्कि बालों की भी सही देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। सर्द हवाओं के चलते बालों की नमी खत्म हो जाती है जिससे खुजली, डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में अगर गुनगुने तेल की मदद से बालों की मसाज की जाए तो इससे न सिर्फ स्कैल्प की नमी बरकरार रहती है, बल्कि बाल मजबूत भी बनते हैं। इसके साथ ही गुनगुने तेल की मसाज स्ट्रेस दूर करने के साथ ही सिर के ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर बनाती है। ऐसे में आइए जानते हैं सर्दियों में कौन से तेल की मसाज करना बालों के लिए फायदेमंद होता है।
जैतून का तेल
जैतून के तेल में विटामिन-ई जैसे कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जिससे बालों को गहराई तक पोषण मिलता है। अगर आप ड्राई स्कैल्प और खुजली से परेशान हैं तो गुनगुने जैतून के तेल की मसाज बेहद असरदार साबित होती है। इसके लिए बेहतर होगा कि आप इसे रातभर लगाकर रखें और सुबह वॉश कर लें। ऐसा करने से बाल सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं।
यह भी पढ़ें: Hibiscus for hair: बालों की हर एक समस्या को जड़ से दूर कर देता है ये लाल फूल, जानिए हेल्दी हेयर का नुस्खा
नारियल का तेल
कोकोनट ऑयल में मॉइश्चराइजिंग और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प की खुजली को शांत करने के साथ ही डैंड्रफ को भी दूर करने में कारगर होते हैं। इस तेल को अगर स्कैल्प पर हल्का गर्म करके 10 से 15 मिनट तक मसाज की जाए तो इससे बालों को अंदर तक पोषण मिलता है जिससे बाल मजबूत बनते हैं।
बादाम का तेल
आलमंड ऑयल में विटामिन ई और डी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। अगर आप सर्दियों में बादाम के तेल को गुनगुना करके बालों की मसाज करते हैं तो इससे स्कैल्प को पर्याप्त पोषण प्राप्त होता है. साथ ही इससे खुजली भी शांत होती है और बालों को मजबूती भी प्रदान होती है।
यह भी पढ़ें: Hair growth tips: बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए ट्राई करें दादी मां के 2 कारगर नुस्खे, हर कोई पूछेगा राज
अरंडी का तेल
अरंडी के ऑयल में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। अगर आप बालों में गुनगुने अरंडी तेल की मसाज करके 30 मिनट बाद बाल धो लेते हैं, तो इससे डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन तो दूर होता ही है, साथ ही इससे हेयर ग्रोथ को भी बढ़ावा मिलता है।
यह भी पढ़ें:Greasy Hair in Winter: सर्दियों में चिपचिपे बालों की समस्या को दूर करेंगी किचन में रखी ये 2 चीजें