/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/lucknow-attack-1-2025-10-22-08-08-13.jpg)
चटोरी गली में दो पक्षों के विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी थाना गौतमपल्ली क्षेत्र के चटोरी गली में मंगलवार रात आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट की नौबत आ गई।आसपास के लोग बीच बचाव करना चाहा तो युवक और भड़क गए।
पुलिस पहुंची तो उनसे भी भिड़े दोनों पक्ष
मामले की जानकारी मिलते ही डायल 112 और थाना गौतमपल्ली पुलिस मौके पर पहुंची तो उनसे भी दोनों पक्षों के लोग उलझ गए। पुलिस ने दोनों पक्षों गौरव सिंह पक्ष (5 लोग) और शुभम सिंह पक्ष (4 लोग) को शांत कराने का प्रयास किया और थाने चलने को कहा। लेकिन दोनों पक्षों ने आनाकानी करते हुए भागने की कोशिश की।
पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाकर शुरू की पूछताछ
इसके बाद थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता या गाली-गलौज की सूचना असत्य है।घटना आतिशबाजी को लेकर हुई थी, पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रण में कर दी है। किसी तरह की अभद्रता नहीं हुई है।
सनराइज हॉस्पिटल में युवक का संदिग्ध हालात में मिला शवCrime News:राजधानी के थाना गाजीपुर क्षेत्र स्थित सनराइज हॉस्पिटल में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।मिली जानकारी के अनुसार, मैनेजर आनंद कुमार वर्मा ने थाना गाजीपुर में सूचना दी कि अस्पताल में प्रबंधन देख रहे आयुष कुमार जायसवाल (30 वर्ष) पुत्र लोकनाथ जायसवाल, निवासी इकौना, जनपद श्रावस्ती, मंगलवार दोपहर लगभग 4:30 बजे अस्पताल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में मृत अवस्था में पाए गए।सूचना मिलते ही थाना गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक के परिजन मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। |
यह भी पढ़े : UP News : पंजाब के लिए यूपी से भेजा गया 1,000 क्विवंटल उन्नत किस्म का गेहूं बीज
यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बड़ा गोलमाल : यूपी में महंगा, महाराष्ट्र में सस्ता