Advertisment

Gonda Accident: सड़क पर बिछे 11 शव, नौ एक ही परिवार के, मंजर ऐसा कि कांप उठी रूह

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मोतीगंज क्षेत्र से अयोध्या जा रही बोलेरो गाड़ी बेलवा बहुता नहर में गिर गई। बोलेरो में 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई और 4 को ग्रामीणों ने बचा लिया।

author-image
Shishir Patel
03 aug g1

हादसे में मारे गए लोगों के शव। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में रविवार की सुबह ऐसा दर्दनाक मंजर सामने आया, जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप उठी। जलाभिषेक के लिए अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो नहर में गिर गई, जिसमें सवार 15 में से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में नौ लोग एक ही परिवार से थे। हादसा इतना भयानक था कि एक साथ सड़क पर 11 शवों को देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं और पूरे इलाके में कोहराम मच गया। नहर से बाहर निकाले गए शवों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं बचाव में जुटी राहत टीमों ने 4 लोगों को किसी तरह सुरक्षित निकाला।

03 aug g2
हादसे में बचने वाली बच्‍ची अपनों को खोने के दर्द में रोती हुई। Photograph: (वाईबीएन)

बोलेरो गाड़ी से पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक को जा रहे थे

मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी 15 लोग बोलेरो गाड़ी से पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक को जा रहे थे। मन में अटूट श्रद्धा लेकर घर से निकले लोगों को शायद यह अंदेशा नहीं था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी दिन है। भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने को लेकर सभी लोग काफी उत्साहित थे। लेकिन, भगवान को कुछ और ही मंजूर था। बताया जा रहा है कि हादसे के समय हल्की बारिश हो रही थी। नहर के किनारे की सड़क फिसलन भरी थी और बेहद संकरी भी। बोलेरो को साइड से गुजारने की कोशिश के दौरान अचानक वाहन फिसलकर नहर में पलट गया। वाहन पानी में पूरी तरह डूब गया। इससे सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

मृतकों की सूची प्रशासनिक पुष्टि के अनुसार

मृतकों में 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे हैं। सीहागांव निवासी प्रह्लाद की पत्नी बीना (44), दो बेटियां काजल (22), महक उर्फ रिंकी (14), प्रह्लाद के चौथे नंबर के भाई रामकरण (36), रामकरण की पत्नी अनसुईया (34), बेटे शुभ (7), बेटी सौम्या (9), प्रह्लाद के सबसे छोटे भाई रामरूप की पत्नी दुर्गेश नंदिनी (35), बेटा अमित (14) शामिल हैं।वहीं, रामरूप की एक बेटी रचना (10) लापता है। इसके अलावा प्रह्लाद के पड़ोसी रामललन वर्मा की पत्नी संजू (26) और बहन गुड़िया उर्फ अंजू (20) की मौत हुई। हादसे में प्रह्लाद का एक बेटा सत्यम और एक बेटी पिंकी घायल हैं। पड़ोसी रामललन और ड्राइवर सीतारमण भी घायल हैं।

Advertisment
03 aug g3
नहर में डूबी बोलेरो। Photograph: (वाईबीएन)

प्रशासन मौके पर, राहत कार्य तेज, पीएम ने जताया दुख 

हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और प्रशासन को तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और एनडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। बोलेरो को क्रेन और गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। एक अन्य की तलाश जारी है। वहीं प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को पचास हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। पीएम में एक्स पर कहा कि इस कठिन समय में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। हर संभव मदद दी जाएगी। 

एक ही गांव में 11 की मौत से पसरा मातम

सीहागांव गांव में इस सामूहिक त्रासदी के बाद मातम पसरा है। एक ही गांव के 11 लोगों की एक साथ मौत से पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता है। मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं अभी एक बच्ची लापता है जिसकी तलाश करने के लिए एसडीआरएफ बुलाया गया है। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि बोलेरो नहर में पलट गई है। जिसमें 11 की मौत हो गई और चार को सकुशल निकालकर अस्पताल भर्ती कराया गया है। एक बच्ची की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

यह भी पढ़े : Crime News: एएसपी की पत्नी के आत्महत्या से उठे गंभीर सवाल, मायके पक्ष ने लगाए उत्पीड़न और साजिश के आरोप, मृतका पूर्व विधायक की बेटी थी

Lucknow accident
Advertisment
Advertisment