/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/lucknow-police-transfer-33-2025-07-29-14-57-02.jpg)
लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में आज तीन राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। नए आदेश के तहत मलिहाबाद, कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। चूंकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था एक बहुत बड़ी चुनौती है। इसलिए तेज तर्रार अधिकारी अभिनव यादव को ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि अभी तक साइबर अपराध को देख रहे थे। इनके चार्ज लेने के बाद शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव आने की उम्मीद है।
सुजीत दुबे को मिली मलिहाबाद का नया एसीपी बनाया
बता दें कि विनीत सिंह, जो वर्तमान में सहायक पुलिस आयुक्त, मलिहाबाद के पद पर कार्यरत थे, को अब सहायक पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था, लखनऊ के पद पर नियुक्त किया गया है।सुजीत कुमार दुबे, जो सहायक पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था, लखनऊ के पद पर कार्यरत थे, को अब मलिहाबाद का नया एसीपी बनाया गया है।अभिनव यादव को सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, लखनऊ के पद पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।यह प्रशासनिक फेरबदल राजधानी में पुलिस व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है।
यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग