/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/rahimabad-youth-killed-2025-07-29-15-17-15.jpg)
रहीमाबाद में युवक की हत्या ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। रहीमाबाद के ग्राम बखतौरी में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना में पुरानी जमीनी रंजिश के चलते 32 वर्षीय युवक अमन दीक्षित की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने घर में घुसकर ईंट और धारदार हथियार से हमला किया। यह निर्मम वारदात मृतक की बहन राधिका की आंखों के सामने अंजाम दी गई, जिसने जान बचाकर किसी तरह पुलिस को सूचना दी।
गांव के ही छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही रहीमाबाद थाने के इंस्पेक्टर आनंद द्विवेदी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक की बहन राधिका की तहरीर पर गांव के ही छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों में पंकज दीक्षित, मंजू दीक्षित, नीरज दीक्षित, सपना दीक्षित, कल्पना दीक्षित और विमलेश दीक्षित के नाम शामिल हैं।
हमलावर हत्या को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए
राधिका के अनुसार, अमन का इन आरोपियों से करीब एक साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार रात सभी आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ अचानक घर में घुस आए और अमन पर ईंट व बांके से ताबड़तोड़ वार किए। अमन की पीठ और सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर हत्या को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने एकत्र किए ईंट व धारदार हथियार
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून से सने कपड़े, ईंट और धारदार हथियार के निशान समेत कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं। इंस्पेक्टर आनंद द्विवेदी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गांव में इस निर्मम हत्या के बाद तनाव का माहौल है, पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग