लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यहां बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सरकार "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" की परिकल्पना को साकार कर रही है और बीते 11 वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब-कल्याण के क्षेत्र में अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पार्टी मुख्यालय पर सरकार की उपलब्धियां मंगलवार को बता रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्त होकर, हर वर्ग के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने में लगी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने न केवल देश के भीतर, बल्कि वैश्विक मंचों पर भी भारत की छवि को सशक्त किया है। उन्होंने G20 की सफल अध्यक्षता, चंद्रयान-3 और डिजिटल इंडिया जैसी पहलों को सरकार की नीतिगत दृढ़ता का प्रमाण बताया।
आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस, ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख
सीएम योगी ने आतंकवाद पर सरकार के रुख को "जीरो टॉलरेंस" करार दिया और कहा कि भारत ने अब आतंकवादियों को उसी भाषा में जवाब देना शुरू कर दिया है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे साहसिक अभियानों का उल्लेख करते हुए सुरक्षा क्षेत्र में सरकार की निर्णायकता पर जोर दिया।
हर वर्ग के लिए काम करने वाली सरकार
प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार ने गरीबों के लिए आवास, किसानों के लिए सम्मान निधि, युवाओं के लिए स्टार्टअप और शिक्षा, तथा महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर प्राथमिकता से काम किया है। उन्होंने कहा कि आज देश "विकास, विश्वास और नेतृत्व" के नए युग में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि "यह 11 साल सिर्फ शासन के नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण की नींव को मजबूत करने के रहे हैं।"
यह भी पढ़ें : Crime News: फर्जी हस्ताक्षर कर सिपाहियों का तबादला करने वाला बाबू चार्जशीटेड, कार्रवाई की तैयारी
यह भी पढ़ें : मिस गोरखपुर 'मॉडल चाय वाली' और महिला सिपाही में हाथापाई, दुकान बंद कराने पहुंची थी पुलिस
यह भी पढ़ें : Crime News:युवा अधिवक्ता की अचानक मौत, तहसील परिसर में चलते-चलते गिरे और हो गया निधन