Advertisment

Crime News:युवा अधिवक्ता की अचानक मौत, तहसील परिसर में चलते-चलते गिरे और हो गया निधन

लखनऊ की सरोजनीनगर तहसील में 26 वर्षीय अधिवक्ता अभिषेक सिंह उर्फ पवन की अचानक मौत हो गई। तहसील परिसर में चलते समय वे अचानक गिर पड़े। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

author-image
Shishir Patel
photo

चलते चलते गिरे अधिवक्ता की मौत का वीडियो आया सामने।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के सरोजनीनगर तहसील परिसर में सोमवार को एक युवा अधिवक्ता की अचानक मौत से हड़कंप मच गया। अधिवक्ता अभिषेक सिंह उर्फ पवन (उम्र लगभग 26 वर्ष) अचानक चलते-चलते बेसुध होकर गिर पड़े। वहां मौजूद साथियों ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तहसील परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड 

घटना तहसील परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि पवन सिंह सामान्य रूप से चलते हुए अचानक गिर पड़े और बेहोश हो गए। साथ ही वहां मौजूद अन्य अधिवक्ताओं और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।पवन सिंह मूल रूप से बंथरा थाना क्षेत्र में कानपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास के निवासी थे। वह पिछले कुछ समय से सरोजनीनगर तहसील में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे। उनके परिवार में पिता लाल बहादुर सिंह, मां हीरामणि देवी और बड़े भाई मोनू सिंह हैं।

अधिवक्ता की मौत से परिवार में शोक की लहर 

परिजनों का कहना है कि पवन की न तो कोई बीमारी थी और न ही उन्हें किसी तरह की चिकित्सीय समस्या थी। उन्हें कभी किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या के चलते अस्पताल तक नहीं ले जाना पड़ा। ऐसे में अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।फिलहाल पुलिस और प्रशासन की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। अधिवक्ता की असामयिक मृत्यु से तहसील परिसर में शोक की लहर है।

यह भी पढ़े : Lucknow News : हयात होटल में सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला, प्रशिक्षकों ने बताया दुर्घटनाओं से बचाव का तरीका

Advertisment

यह भी पढ़े । Crime News:पति की हत्या के 17 दिन बाद गाजीपुर में मिली सोनम रघुवंशी, यूपी पुलिस नहीं करेगी पूछताछ: एडीजी

यह भी पढ़ें : UP News: पंचायत चुनाव को लेकर क्‍यों है परिसीमन पर समाजवादी पार्टी की नजर?

Crime Lucknow news
Advertisment
Advertisment