/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/baghpat-police-2025-09-28-22-37-59.jpg)
जेल से छूटने के बाद थाने में अपराध न करने की शपथ लेते हुए।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बागपत पुलिस ने एक विशेष पहल करते हुए पिछले 10 वर्षों में दुष्कर्म, छेड़खानी और अन्य महिला संबंधी अपराधों में जेल से रिहा हुए 1199 आरोपितों को थानों पर बुलाकर महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करने और भविष्य में किसी भी प्रकार का अपराध न करने की शपथ दिलाई।
डीजीपी ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए थे निर्देश
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/baghpat-police-1-2025-09-28-22-39-37.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के अनुपालन में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्णा ने प्रदेशभर की पुलिस को बच्चियों और महिलाओं के खिलाफ अपराध में संलिप्त आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी, गुमशुदा व भटकी हुई महिलाओं व बच्चों की बरामदगी तथा ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत प्रभावी पैरवी कर कठोर सजा दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए।
विगत 10 वर्षों में जेल से रिहा हुए आरोपितों को बुलाया था
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/baghpat-police-2-2025-09-28-22-40-01.jpg)
इन्हीं निर्देशों के तहत बागपत पुलिस ने मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा एवं सम्मान को प्राथमिकता देते हुए जिले के सभी थानों पर विगत 10 वर्षों में जेल से रिहा हुए आरोपितों को बुलाया। इस दौरान मिशन शक्ति टीम ने उन्हें जागरूक किया और भविष्य में किसी भी प्रकार की महिला संबंधी अपराध न करने और समाज में महिलाओं का सम्मान करने की शपथ दिलाई।इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित सभी आरोपितों को महिला सुरक्षा संबंधी कानूनों व प्रावधानों की जानकारी दी। साथ ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया और चेतावनी दी कि भविष्य में यदि किसी ने महिलाओं के प्रति अपराध किया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
महिलाओं का सम्मान करने की ली शपथ
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/baghpat-police-3-2025-09-28-22-40-42.jpg)
बागपत के पुलिस अधीक्षक ने कहा मिशन शक्ति 5.0 के तहत आज जनपद बागपत में पिछले 10 वर्षों में जेल से रिहा हुए दुष्कर्म, छेड़खानी और अन्य महिला संबंधी अपराधों में संलिप्त 1199 आरोपितों को थानों पर बुलाकर भविष्य में अपराध न करने और महिलाओं का सम्मान करने की शपथ दिलाई गई। उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि यदि वे भविष्य में ऐसे कृत्य में संलिप्त पाए गए तो उनके विरुद्ध वैधानिक रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime : मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला रिक्रूट आरक्षियों ने आयोजित की मैराथन, महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश