Advertisment

Crime News : बागपत पुलिस की विशेष पहल, महिला अपराधों में जेल जा चुके 1,199 आरोपितों को थाने बुलाकर अपराध न करने की दिलाई शपथ

जनपद बागपत में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत विगत 10 वर्षों में जेल से रिहा हुए दुष्कर्म, छेड़खानी और अन्य महिला अपराधों के 1199 आरोपितों को थाने बुलाकर महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करने और दोबारा अपराध न करने की शपथ दिलाई गई।

author-image
Shishir Patel
एडिट
Baghpat Police

जेल से छूटने के बाद थाने में अपराध न करने की शपथ लेते हुए।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बागपत पुलिस ने एक विशेष पहल करते हुए पिछले 10 वर्षों में दुष्कर्म, छेड़खानी और अन्य महिला संबंधी अपराधों में जेल से रिहा हुए 1199 आरोपितों को थानों पर बुलाकर महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करने और भविष्य में किसी भी प्रकार का अपराध न करने की शपथ दिलाई।

डीजीपी ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए थे निर्देश 

Baghpat Police 1
जेल से छूटने के बाद थाने में अपराध न करने की शपथ लेते हुए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के अनुपालन में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्णा ने प्रदेशभर की पुलिस को बच्चियों और महिलाओं के खिलाफ अपराध में संलिप्त आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी, गुमशुदा व भटकी हुई महिलाओं व बच्चों की बरामदगी तथा ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत प्रभावी पैरवी कर कठोर सजा दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए।

विगत 10 वर्षों में जेल से रिहा हुए आरोपितों को बुलाया था 

Baghpat Police 2
जेल से छूटने के बाद थाने में अपराध न करने की शपथ लेते हुए।

इन्हीं निर्देशों के तहत बागपत पुलिस ने मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा एवं सम्मान को प्राथमिकता देते हुए जिले के सभी थानों पर विगत 10 वर्षों में जेल से रिहा हुए आरोपितों को बुलाया। इस दौरान मिशन शक्ति टीम ने उन्हें जागरूक किया और भविष्य में किसी भी प्रकार की महिला संबंधी अपराध न करने और समाज में महिलाओं का सम्मान करने की शपथ दिलाई।इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित सभी आरोपितों को महिला सुरक्षा संबंधी कानूनों व प्रावधानों की जानकारी दी। साथ ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया और चेतावनी दी कि भविष्य में यदि किसी ने महिलाओं के प्रति अपराध किया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

महिलाओं का सम्मान करने की ली शपथ 

Baghpat Police 3
महिलाओं का सम्मान करने की शपथ लेते हुए।

बागपत के पुलिस अधीक्षक ने कहा मिशन शक्ति 5.0 के तहत आज जनपद बागपत में पिछले 10 वर्षों में जेल से रिहा हुए दुष्कर्म, छेड़खानी और अन्य महिला संबंधी अपराधों में संलिप्त 1199 आरोपितों को थानों पर बुलाकर भविष्य में अपराध न करने और महिलाओं का सम्मान करने की शपथ दिलाई गई। उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि यदि वे भविष्य में ऐसे कृत्य में संलिप्त पाए गए तो उनके विरुद्ध वैधानिक रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

Advertisment

UP International Trade Show-3 में यूपी पुलिस की स्टॉल को मिला पुरस्कार

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित UP International Trade Show 2025 (तृतीय संस्करण) में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्टॉल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्णा के निर्देशन में इस ट्रेड शो के हॉल नम्बर 4 में यूपी पुलिस की विभिन्न इकाइयों का संयुक्त स्टॉल लगाया गया। इस स्टॉल के माध्यम से पुलिस द्वारा आम नागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं, तकनीकी नवाचारों और आधुनिक कार्यप्रणालियों की जानकारी दी गई।

 

UP International Trade Show-3
यूपी पुलिस को मिला पुरस्कार

प्रत्येक हॉल से शीर्ष 3 स्टॉल को पुरस्कार प्रदान किया गया

आयोजकों ने शो के सभी 15 हॉल में लगी स्टॉल्स का मूल्यांकन स्टॉल की साइज, सेटअप, वहां के माहौल और आगंतुकों की संख्या के आधार पर किया। प्रत्येक हॉल से शीर्ष 3 स्टॉल को पुरस्कार प्रदान किया गया। इन्हीं में से हॉल नम्बर 4 में लगी यूपी पुलिस की स्टॉल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चुना गया।यह पुरस्कार 28 सितंबर को आयोजित समारोह में कैबिनेट मंत्री (औद्योगिक विकास, निर्यात संवर्धन एवं एनआरआई निवेश प्रोत्साहन) नंदी गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ तथा कैबिनेट मंत्री (उद्योग, MSME, खादी एवं ग्रामोद्योग) राकेश सचान ने पुलिस अधीक्षक UP-112, निधि सोनकर को प्रदान किया।इस अवसर पर प्रमुख सचिव (खेल एवं युवा कल्याण, MSME एवं निर्यात प्रोत्साहन, खादी एवं ग्रामोद्योग, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास) आलोक कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri News : 15 सवारि‍यों से भरी मारुति वैन की बस से सीधी टक्‍कर, दो साल के मासूम समेत 5 की मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime : स्कूल के आसपास घूमना चार युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime : मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला रिक्रूट आरक्षियों ने आयोजित की मैराथन, महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश

news Lucknow
Advertisment
Advertisment