Advertisment

Lakhimpur Kheri News : 15 सवारि‍यों से भरी मारुति वैन की बस से सीधी टक्‍कर, दो साल के मासूम समेत 5 की मौत

लखीमपुर खीरी के ओयल मोड़ पर रोडवेज बस और वैन की आमने-सामने टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। 9 लोग घायल हुए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है और उन्हें लखनऊ रेफर किया गया। प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया ।

author-image
Shishir Patel
एडिट
28 a 1

टक्‍कर इतनी भीषण थी कि वैन का अगला हिस्‍सा पूरी तरह से नष्‍ट हो गया। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के लखीमपुर खीरी में सुबह -सुबह दिल को दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया । यहां पर खीरी थाना क्षेत्र में लखीमपुर-सीतापुर मार्ग के ओयल मोड़ पर रोडवेज बस और वैन की टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक दो साल का बच्चा भी शामिल है। वहीं, 9 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 6 की स्थिति गंभीर है और उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है।

15 सवारियों से भरी वैन सीतापुर से लखीमपुर की ओर आ रही थी

बता दें कि रोडवेज बस लखीमपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी। वहीं, 15 सवारियों से भरी वैन सीतापुर से लखीमपुर की ओर आ रही थी। ओयल मोड़ पर दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी भयंकर थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के तुरंत बाद लोगों ने चीख-पुकार शुरू कर दी और आसपास के लोग मौके पर जुट गए।

28 a 2
हादसे के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन)

घायलों में से छह की हालत गंभीर 

सूचना पाकर पुलिस और राहत दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। घायल वैन सवारों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों में से छह की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर किया गया। अन्य तीन का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घटना की जानकारी पाते ही डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हादसे के कारणों की जांच के निर्देश दिए और घायलों को तत्काल राहत एवं उपचार सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

28 a 3
अस्‍पताल में भर्ती घायल। Photograph: (वाईबीएन)

मृतकों व घायलों की सूची

सड़क हादसे में गुड्डू उर्फ सुनील, निवासी एलआरपी, सरफराज, पुत्र सलमान अली, निवासी पिपर झाला, रामशंकर, पुत्र जगदीश बहदुरा, मोतीपुर बहराइच, बुद्धराम उर्फ बुद्धू, पुत्र भग्गू, बरही पुरवा, मोतीपुर बहराइच, एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि बबली (35 वर्ष) उर्फ निशा, पत्नी सलमान, सलमान (40 वर्ष), नाज (3 वर्ष) पुत्री सलमान, पुष्पा, पुत्री लालाबाबू यादव, सिरसिया पिपरा कोठी, बिहार, दिलकुश, पुत्री लालाबाबू, रामलाल, पुत्र जगदीश, शारदा (32 वर्ष), पुत्र इतवारी, ढखेरवा पोस्ट पढ़ुआ घायल हो गए है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, फैजुल्लागंज में बदबूदार पानी की आपूर्ति

यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत : अक्टूबर में बिल आएगा कम, जानें कितनी होगी बचत

यह भी पढ़ें- निजीकरण से 50 हजार संविदा कर्मियों की छिन जाएगी रोजी-रोटी, 16,500 नियमित कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा

Advertisment
news Lucknow
Advertisment
Advertisment