/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/anti-romeo-squad-2025-09-28-09-53-02.jpg)
स्कूल के आसपास घूमने वाले चार युवक गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बहन और बेटियों की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार गंभीर हो चली है। इसीलिए मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो स्क्वाड टीम का गठन किया गया है। जिसका काम है स्कूल और कॉलेजों के आसपास घूम घूमकर शोहदों को सबक सिखाना है। इसी के क्रम में मोहनलालगंज क्षेत्र में शनिवार को एंटी-रोमियो स्क्वाड ने कालेज के बाहर घूम रहे चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
स्कूल के बाहर चार युवक संदिग्ध घूमते मिले
पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ, अमरेंद्र कुमार सेंगर के मार्गदर्शन में और पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) निपुण अग्रवाल, अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) रल्लापल्ली बसंथ कुमार व एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक, मोहनलालगंज, डी.के. सिंह के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र में सघन गश्त और चेकिंग अभियान चलाया।गश्त के दौरान टीम ने सेंट पीटर्स स्कूल, फुलवरिया, मोहनलालगंज के पास चार युवकों को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया। पुलिस को देखकर युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उन्हें घेरकर रोक लिया। पूछताछ में चारों युवक स्कूल परिसर के पास अपनी मौजूदगी का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता सके और उन्होंने पुनः भागने की कोशिश की।
*“मिशन शक्ति अभियान 5.0” के तहत “एंटी-रोमियो स्क्वाड” द्वारा सघन चेकिंग/भ्रमण के दौरान स्कूल के पास संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 04 शोहदों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस उपायुक्त, अपराध कमलेश कुमार दीक्षित द्वारा दी गयी बाइट।* pic.twitter.com/1VhEQwYs5N
— shishir patel (@shishir16958231) September 28, 2025
लगातार जारी रहेगा चेकिंग अभियान : कमलेश दीक्षित
इस आधार पर, मिशन शक्ति टीम ने चारों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों के नाम हैं: अभिषेक, शिवा राजपूत, राम किशन और अर्चित। उनके खिलाफ संबंधित कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।डीसीपी अपराध कमलेश ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों को कॉलेज और स्कूल के आसपास निगरानी के निर्देश दिए गए हैं ताकि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस प्रकार की चेकिंग लगातारी जारी रहेगी। ताकि बहन व बेटियां अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें।
गोमतीनगर विस्तार में घायल मिला युवक, हाथ-पैर बंधे होने की खबर निकली अफवाहLucknow Crime: राजधानी के गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र के जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर-5 के पास घायल मिले युवक को लेकर सोशल मीडिया पर फैली हाथ-पैर बंधे होने की खबर झूठी साबित हुई है।पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह सूचना मिली कि पार्क के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और 27 सितंबर से पार्क के आसपास घूम रहा था। राहगीरों ने कई बार उसे सड़क से हटाने का प्रयास किया, लेकिन वह बार-बार सड़क पर आ जाता था।पुलिस ने स्पष्ट किया कि युवक के हाथ-पैर बंधे होने की खबर पूरी तरह निराधार और असत्य है। |
साइबर ठगी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चीन से जुड़ा मिला कनेक्शनLucknow Crime: ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों की रकम फर्जी खातों के जरिए विदेश भेजने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पीजीआई पुलिस ने डलौना रेलवे क्रॉसिंग के पास दबोच लिया। गिरोह का एक साथी मौके से भाग निकला। पकड़े गए आरोपियों के पास से 40 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन और तीन डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं।पीजीआई थाने के दरोगा दिनकर वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरोजनीनगर निवासी आदर्श कुमार प्रजापति, नीरज सिंह और महानगर के संजीव सिंह के रूप में हुई है। फरार साथी का नाम मोहित बताया गया है। पूछताछ में आदर्श ने चौंकाने वाला किया खुलासापूछताछ में आदर्श ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह लोगों को सरकारी योजनाओं व निवेश के झांसे में लेकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाता था और पासबुक, चेकबुक व डेबिट कार्ड अपने पास रख लेता था। इन्हीं खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम ट्रांसफर कराने में किया जाता था। उनके गिरोह का सरगना बैठा है चीनआदर्श ने बताया कि गिरोह का सरगना चीन में बैठा है और टेलीग्राम ग्रुप के जरिए लोगों को फर्जी ट्रेडिंग कंपनी में निवेश कराने के लिए फंसाता है। निवेश के नाम पर ठगे गए पैसे भारतीय खातों में ट्रांसफर कराए जाते हैं, जिन्हें गिरोह के सदस्य निकालकर क्रिप्टो करेंसी के रूप में सरगना को भेज देते थे। बदले में उन्हें कमीशन मिलता था।पुलिस के मुताबिक गिरोह ने अब तक कितने खातों में ठगी की रकम मंगाई है, इसकी जांच की जा रही है। साइबर सेल की टीम आरोपियों के डिजिटल डिवाइस खंगाल रही है। |
काकोरी में चोरी की बाइकों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
![]()
Lucknow Crime: काकोरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार तड़के करीब चार बजे बड़ागांव अंडरपास के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान काकोरी के चकपरेवा निवासी राहुल कुमार, कलियाखेड़ा निवासी अमन यादव और उन्नाव के असोहा निवासी अनुज कुमार के रूप में हुई है।पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे चोरी की गई बाइकों को ऑनलाइन बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइकें बरामद कर लीं।
|
यह भी पढ़े : UP News: वाराणसी में खराब मौसम, अहमदाबाद व दिल्ली की दो फ्लाइटें लखनऊ डायवर्ट
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, फैजुल्लागंज में बदबूदार पानी की आपूर्ति
यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत : अक्टूबर में बिल आएगा कम, जानें कितनी होगी बचत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/kakori-police-arrest-2025-09-28-15-33-11.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)