/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/road-accident-2025-09-16-10-44-43.jpg)
लखनऊ में सड़क हादसा ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते 24 घंटों के भीतर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसों के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है।
ठाकुरगंज: स्कूटी सवार युवक की मौत, एक घायल
15 सितंबर की सुबह करीब 10:30 बजे ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बंधा रोड पर स्कूटी सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। इलाज के दौरान 24 वर्षीय रोहित साहू की मौत हो गई, जबकि 22 वर्षीय सुमित साहू की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है।
विभूतिखंड: अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्रा की मौत
सोमवार दोपहर करीब 2 बजे विभूतिखंड थाना क्षेत्र में शहीद पथ पर समिट बिल्डिंग के पास बाइक सवार युवक-युवती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में आजमगढ़ निवासी 18 वर्षीय ईशांत कुमार और बलिया की 18 वर्षीय सुषमा यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां शाम 6 बजे इलाज के दौरान सुषमा की मौत हो गई। ईशांत का इलाज आइकॉन अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतका के परिजनों से तहरीर लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
निगोहा: देर रात हाईवे पर हादसा, एक की मौत
15 सितंबर की आधी रात करीब 12:35 बजे निगोहा थाना क्षेत्र के रायबरेली हाईवे पर कल्याणी अस्पताल के पास बाइक सवार दो युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। मौके पर ही 32 वर्षीय दीपक सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका साथी राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। राजेंद्र को एंबुलेंस से एसजीपीजीआई ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सौंप दिया।लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने राजधानी में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हादसों की जांच की जा रही है।
----
राजधानी लखनऊ में दो बड़े मामले दर्ज, चोरी और हत्या का आरोप
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो गंभीर मामले सामने आए हैं। बीबीडी थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने घर से जेवरात, नकदी और मोटरसाइकिल पार कर दी, वहीं काकोरी में एक ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में परिजनों ने दो लोगों पर पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
बीबीडी थाना क्षेत्र : जेवरात और बाइक चोरी
राधा रमण कॉलोनी, उत्तरधौना, तिवारीगंज निवासी काजल गुप्ता पत्नी रत्नेश कुमार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 सितंबर की रात करीब 2 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोर उनके घर में घुस आए। चोरों ने अलमारी से कीमती जेवरात, 10 हजार रुपये नकद और घर के बाहर खड़ी अपाचे मोटरसाइकिल चोरी कर ली।सूचना पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 218/2025 धारा 305 बीएनएस में मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
काकोरी थाना क्षेत्र : पिटाई से ऑटो चालक की मौत का आरोप
ग्राम तेजकिशनखेड़ा निवासी आसनी ने थाने में तहरीर दी कि 12 सितंबर को उसके पिता गुरु प्रसाद (42 वर्ष) ऑटो रिक्शा लेकर घर से निकले थे। उसी दिन देर शाम सूचना मिली कि वे कठिगंरा रोड पर घुरघुरी तालाब के पास घायल अवस्था में पड़े हैं। परिजन उन्हें पहले न्यू अवध हॉस्पिटल और फिर एरा हॉस्पिटल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही 14 सितंबर की शाम करीब 5 बजे उनकी मौत हो गई। वादिनी का आरोप है कि उसके पिता के साथ कमलेश कुमार और अंकित, दोनों निवासी तेजकिशनखेड़ा, ने मिलकर पिटाई की थी जिससे उनकी मौत हुई। पुलिस ने मुकदमा संख्या 352/2025 धारा 105 बीएनएस के तहत दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Crime Story : निलंबन का खौफ नहीं, जेल की चिंता नहीं, बेलगाम होती खाकी, जानिये कैसे