/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/student-suicide-2025-09-16-11-15-05.jpg)
लखनऊ में आत्महत्या का कहर:
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में आत्महत्या की घटनाओं ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। बीते चौबीस घंटे के भीतर अलग-अलग इलाकों में पांच लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इन घटनाओं में किशोर से लेकर विवाहित महिला और मध्यम आयु के पुरुष तक शामिल हैं। एक साथ इतने मामलों के सामने आने से परिवारजन सदमे में हैं, वहीं पुलिस भी कारणों की तह तक जाने में जुटी है।
विकासनगर: 38 वर्षीय घनश्याम ने दी जान
14 सितंबर की शाम करीब पांच बजे विकासनगर थाना क्षेत्र के कन्हैयालाल पुरवा सेक्टर-3 निवासी 38 वर्षीय घनश्याम ने अपने कमरे की छत में लगे पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होते ही परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर जगरानी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
काकोरी: 21 साल के युवक की मौत
15 सितंबर को शाम करीब छह बजे काकोरी थाना क्षेत्र के गोहरामऊ गांव में 21 वर्षीय अंशु चौरसिया पुत्र विजय चौरसिया ने पंखे के कुंडे में साड़ी बांधकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
बंथरा में विवाहित महिला ने लगाई फांसी
इसी दिन सुबह करीब 10:30 बजे बंथरा थाना क्षेत्र के भदोई गांव में 28 वर्षीय अंजू उर्फ इशिका पत्नी अजीत ने अपने घर में छत के पंखे से लटककर जान दे दी। बताया जाता है कि अंजू का विवाह करीब साढ़े आठ वर्ष पूर्व हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया।
नगराम: 24 वर्षीय युवती की आत्महत्या
सोमवार की शाम करीब चार बजे नगराम थाना क्षेत्र के कमालपुर विचिलका गांव में 24 वर्षीय रंजना ने घर की घन्नी से दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
मोहनलालगंज: किशोर ने खेल-खेल में गंवाई जान
सबसे दर्दनाक घटना मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में हुई। यहां धनुआसांड गांव का 14 वर्षीय किशोर यश कुमार यादव उर्फ नैतिक ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने उसे तुरंत नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि यश ऑनलाइन गेम्स में काफी समय देता था। सोमवार को इसी बात पर उसे डांट पड़ी थी। मायूस होकर उसने यह कदम उठा लिया।
पांचों मामलों में पुलिस जांच में जुटी
पांचों घटनाओं में पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया सभी घटनाएं आत्महत्या की हैं। कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि अवसाद, पारिवारिक तनाव और आधुनिक जीवनशैली में बढ़ते दबाव से ऐसे मामले सामने आते हैं। किशोरों में ऑनलाइन गेम्स और मोबाइल की लत भी गंभीर समस्या बनकर उभर रही है।
यह भी पढ़ें: Crime Story : निलंबन का खौफ नहीं, जेल की चिंता नहीं, बेलगाम होती खाकी, जानिये कैसे