Advertisment

16 आईएएस अफसरों का तबादला, विजय विश्वास पंत लखनऊ के नए मंडलायुक्त बने

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार देर शाम 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया। विजय विश्वास पंत को लखनऊ का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि डॉ. रौशन जैकब को सचिव एवं आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बनाया गया है।

author-image
Shishir Patel
IAS Transfer

आईएएस अफसरों का तबादला

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार की देर शाम को 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। प्रतीक्षारत सूची में शामिल विजय विश्वास पंत को लखनऊ का नया मंडलायुक्त बनाया गया है। वही, लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रौशन जैकब को सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के साथ ही आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिम्मेदारी मिली है।

इन आईएएस अफसरों के तबादले की सूची जारी

शासन ने मंगलवार देर शाम को 16 आईएएस अफसरों के तबादले की सूची जारी की है। इसमें डॉ. रंजन कुमार को प्रमुख सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से अवमुक्त करते हुए शेष यथावत रहेंगे। उनके पास आयुष तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का पद था। सुहास एल.वाई. को वर्तमान पद के साथ साथ युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सौम्या अग्रवाल को प्रयागराज का मंडल आयुक्त बनाया

चैत्रा बी. को महानिदेशक आयुष, संजय कुमार खत्री को प्रभारी मुख्य कार्य पालक अधिकारी बुंदेलखंड, औद्योगिक विकास प्राधिकरण, कंचन वर्मा को आयुक्त एवं सचिव राजस्व विभाग, मोनिका रानी को प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा बनाया गया।राजेश कुमार द्वितीय को महानिदेशक पर्यटन, सौम्या अग्रवाल को प्रयागराज का मंडल आयुक्त बनाया है।

किंजल सिंह को परिवहन आयुक्त को मिली जिम्मेदारी 

किंजल सिंह को परिवहन आयुक्त, बृजेश नारायण सिंह को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, मनीषा त्रिघाटिया को सचिव, महिला कल्याण एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार, बी चंद्रकला को सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा मुख्य कार्याधिकारी, क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोडक्ट अथॉरिटी अनामिका सिंह को बरेली का मंडलायुक्त और अर्पण यू को वर्तमान पद के साथ महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें : Crime News: ईओडब्ल्यू समीक्षा बैठक में मेरठ सेक्टर अव्वल, निरीक्षक अजय शर्मा को ईओडब्ल्यू की डीजी ने किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Crime News: डीजीपी राजीव कृष्ण ने किया रेलवे सुरक्षा जागरूकता अभियान का अनावरण

यह भी पढ़ें : त्यौहारों से पहले अफसरों को मंडलायुक्त के निर्देश, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े अफसर

Lucknow news
Advertisment
Advertisment