/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/screenshot_2025-09-16-18-24-58-78_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-09-16-18-36-32.jpg)
वीडियो कांफ्रेंसिंग करती मंडलायुक्त रोशन जैकब Photograph: (YBN)
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब व आईजी तरुण गाबा की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं आपसी भाई चारे के माहौल में मनाये जाने को लेकर वीडियों कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डल के जिलों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त ने कहा कि विभिन्न समुदाय के त्योहारों को शांतिपूर्ण और एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हुए मिलजुल कर मनाये जाने की परम्परा रही है, उसी परम्परा का निर्वाहन करते हुए हम सब इस वर्ष भी एवं शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से मनायेगें।
गड्ढा मुक्त सड़कों का सख्त निर्देश
मंडलायुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि त्योहारों को मनाये जाने के दौरान आम जनमानस की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाये, दुर्गापूजा पाण्डालों को सड़कों पर न लगाया जाये, बिजली के ढ़ीले तारों को सही कराये जाये, जहां-जहां सड़के खराब है उसे गड्डा मुक्त कराया जाये, और जुलूस के दौरान मेडिकल टीम(एम्बूलेन्स) मौके पर उपस्थित रहे, पानी के टैंकर, प्रकाश की व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
सोशल मीडिया पर पैनी नज़र बनाएं अधिकारी
मंडलायुक्त ने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। शांति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था, त्योहारों का मूल उद्देश्य भंग करने अथवा किसी भी अन्य तरीके से जैसे-व्हाट्स एप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम व अन्य किसी सोशल मीडिया पर भ्रामक टिप्पणी करने या किसी भी तरह का अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध त्वरित और सख्त कार्यवाही की जाएगी।
विद्युत आपूर्ति और साफ सफाई का रखें ध्यान
मंडलायुक्त ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नवरात्रि और दशहरा पर्व सहित अन्य त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बिजली, पानी, साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाये। उन्होंने नवरात्रि के दौरान विद्युत व्यवस्था की निर्वाध आपूर्ति बनाए रखने हेतु अधीक्षण अधिशासी अभियंता विद्युत एवं शहर, नगर पालिका एवं नगर निकायों सहित जनपद के ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करें।
जुलूस मार्गो पर पार्किंग की व्यवस्था ज़रूरी
मण्डलायुक्त ने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करा लें और जिस रास्तों से जुलूस जाता है जुलूस मार्गों का सम्बन्धित अधिकारी पूर्व में ही निरीक्षण कर लें। सभी सम्बन्धित अधिकारी त्योहारों के दृष्टिगत क्षेत्र में भ्रमणशील रहें और महिलाओं के सुरक्षा के लिये भी विशेष ध्यान दिया जाये। मण्डल के सभी जिलाधिकारी अपने जिले में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु यथावश्यक कार्यवाही करें। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक तरुण गाबा, मंडल के समस्त जिलाधिकारी , पीडब्लूडी, जलकल, विद्युत विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के मण्डलीय अधिकारी आदि अधिकारी वर्चुल के माध्यम से जुड़े रहे।
मोदी का केंचुआ और भाजपा मिलकर यूपी में भी वोट की डकैती करने आ गए : संजय सिंह
Lucknow News : टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन, बोले- अचानक नियम बदलना गलत
UP News : दोबारा काटने पर कुत्ते को होगी उम्रकैद, गोद लेने पर ही रिहाई संभव, आदेश जारी