/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/22/rxjsYayGuelXySqFPfyS.jpg)
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय Photograph: (Social Media)
- छठे चरण (स्पेशल राउंड वन) के लिए च्वाइस फिलिंग शुरू
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) 2025 के जरिए बीटेक पाठ्यक्रम के लिए पांच चरणों की काउंसलिंग समाप्त हो गई है। वहीं छठे चरण (स्पेशल राउंड वन) के लिए मंगलवार से च्वाइस फिलिंग शुरू हो गई है। इसके मद्देनजर एकेटीयू प्रशासन ने यूपीटीएसी काउंसलिंग से जुड़े सरकारी कॉलेजों व संस्थानों और विश्वविद्यालयों में बीटेक पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों का ब्योरा जारी किया है।
प्राविधिक विवि से संबद्ध कॉलेजों में 1935 सीटें रिक्त
कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय के मुताबिक, एकेटीयू काउंसलिंग से जुड़े राज्य विश्वविद्यालयों में बीटेक की कुल 1622 सीटें रिक्त हैं। आचार्य नरेंद्र देव विवि कुमारंगज अयोध्या में 18, अवध विवि में 160, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि जौनपुर में 234, एमजेपी रूहेलखंड विवि बरेली में 94, डीडीयू गोरखपुर विवि में 41, चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ में 92, बुंदेलखंड विवि झांसी में 143, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि में 79, डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि आगरा में 282, केएमसी भाषा विवि में 133, लखनऊ विश्वविद्यालय में 99, सरदार वल्लभ भाई पटेल विवि मेरठ में सात, महाराजा सुहेलदेव विवि आजमगढ़ में 164 और बीआर अंबेडकर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी इटावा में कुल 76 सीटें खाली हैं। इसके अलावा प्राविधिक विवि से संबद्ध सरकारी कॉलेजों में 1935 सीटें रिक्त हैं।
पीएचडी कोर्स वर्क परिणाम घोषित
केएमसी भाषा विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कई विषयों के पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. अताउर रहमान ने बताया कि उर्दू, अरबी, गृह विज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार, बीटेक कम्प्यूटर साइंस पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा परिणाम जारी हुए हैं। छात्र-छात्राएं विवि के पोर्टल पर अपने लॉगिन आईडी के जरिए परिणाम देख सकते हैं।
Education News | AKTU
यह भी पढ़े- निजीकरण के बाद भी निजी घरानों की झोली भरेगी सरकार, उपभोक्ताओं की जेब होगी ढीली
यह भी पढ़ें- आरिफ ने जीता सीसीबीडब्लू चेस ओपन, आदि सक्सेना बने जूनियर चैंपियन