Advertisment

Crime News: फर्जी कंपनी बनाकर निवेशकों से ठगी करने वाला सरगना समेत 2 गिरफ्तार, 2 लाख नकद व लग्जरी कार बरामद

एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने सहारनपुर में फर्जी कंपनी बनाकर अधिक मुनाफे का प्रलोभन देकर निवेश कर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना शक्ति सिंह और सहयोगी मंजीत गौर को गिरफ्तार किया।

author-image
Shishir Patel
Photo

ठगी करने वाले दो गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने रविवार को एक बड़े फजीर्वाड़े का पदार्फाश करते हुए दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी फर्जी कंपनियां बनाकर अधिक मुनाफे का लालच देकर निवेशकों से करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। गिरफ्तारी सहारनपुर जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित छिदवना मोड़ से हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से यह सामान हुआ बरामद 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सरगना शक्ति सिंह पुत्र राजकुमार निवासी मेरठ और उसका सहयोगी मंजीत गौर पुत्र धवल सिंह निवासी मेरठ शामिल हैं। एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 2 लाख रुपये नकद, एक एप्पल मैकबुक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन (आईफोन, सैमसंग व वनप्लस), पांच चेकबुक, पांच भरे हुए चेक, सात डेबिट कार्ड, पांच आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस और एक नेक्सन कार (नंबर यूपी 15 बीजेड 7074) बरामद की है।

धन दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से लगवाते थे पैसा 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मेरठ, आसपास के जिलों और सीमावर्ती राज्यों में लोगों को धन दोगुना करने या डॉलर में निवेश कर अधिक रिटर्न दिलाने का झांसा देकर पैसा लगवाते थे। इसके लिए उन्होंने अब तक चार फर्जी कंपनियां बनाई थीं। इन कंपनियों का नाम  एस.बी. लाइफएंड रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, ए.एन.जेड.ओ. ग्लोबल, ट्रेडीवाईएक्स.प्रो, विनर विजन ग्लोबल है।  इन कंपनियों के माध्यम से करीब पांच हजार से अधिक लोगों की आईडी बनाकर ठगी की गई। आरोपी एजेंट भी नियुक्त करते थे और उन्हें मोटे कमीशन का लालच देकर आम जनता को फंसाने का काम करवाते थे।

इस गैंग के सक्रिय होने की लगातार मिल रही थी जानकारी 

एसटीएफ को इस गैंग के सक्रिय होने की जानकारी लगातार मिल रही थी। इसके बाद एएसपी एसटीएफ आगरा राकेश के पर्यवेक्षण में टीमों को लगाया गया। 7 सितंबर की दोपहर सब-इंस्पेक्टर लाल सिंह व उनकी टीम सहारनपुर में गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि गिरोह के दो सदस्य छिदवना मोड़ पर मौजूद हैं। स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर बाजार, सहारनपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: तेज रफ्तार थार ने मचा दी गदर, कई दुकानों में घुसी, महिला घायल, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

यह भी पढ़ें: Crime News : एमिटी कैंपस में छात्र को 60 थप्‍पड़ मारने वाले आरोपी छात्र-छात्रा निलंबित, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: Crime News: श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी पर बड़ी कार्रवाई, अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment