Advertisment

Crime News : एमिटी कैंपस में छात्र को 60 थप्‍पड़ मारने वाले आरोपी छात्र-छात्रा निलंबित, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में बीए-एलएलबी छात्र को युवती और उसके साथियों ने कार में बैठाकर करीब 60 थप्पड़ मारे और वीडियो वायरल कर दिया। FIR दर्ज होने के बाद आरोपी छात्र-छात्रा को विवि प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

author-image
Shishir Patel
Amity University Lucknow

वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी छात्र-छात्राओं पर हुई कार्रवाई।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  राजधानी स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कैंपस में एक छात्र को कार में बैठाकर करीब 45 मिनट तक बंधक बनाकर गालियां दी गईं और 60 से ज्यादा थप्पड़ मारे गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस और विवि प्रशासन दोनों हरकत में आ गए हैं। विवि प्रशासन ने आरोपी छात्र-छात्रा को निलंबित कर दिया है।

आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल छीनकर चैट डिलीट कर दी

मामला 26 अगस्त का है। बीए-एलएलबी सेकेंड ईयर का छात्र अपने साथी सौम्य सिंह यादव के साथ यूनिवर्सिटी पहुंचा था। तभी छात्रा जान्हवी मिश्रा और उसके साथियों आयुष यादव, विवेक सिंह, मिलाय बनर्जी और आर्यमन शुक्ला ने उसे साजिशन कार में बैठा लिया। आरोप है कि इस दौरान न केवल पीड़ित को थप्पड़ पर थप्पड़ मारे गए, बल्कि उसे डराया-धमकाया भी गया। इसी बीच आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल छीनकर चैट डिलीट कर दी और फोन तोड़ दिया। जाते-जाते धमकी भी दी कि यदि उसने दोबारा कॉलेज आने की हिम्मत की, तो नतीजे और भी बुरे होंगे।

मोबाइल स्विच आफ करके सभी आरोपी फरार 

पीड़ित के पिता मुकेश कुमार ने चिनहट थाने में तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके बेटे का पैर का ऑपरेशन हुआ था और वह बैसाखी के सहारे चल रहा था। इसके बावजूद आरोपियों ने न सिर्फ उसकी बेरहमी से पिटाई की, बल्कि घटना का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया।पुलिस ने तहरीर के आधार पर छात्रा जान्हवी मिश्रा और चार अन्य छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चिनहट पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी फरार हैं और उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं। दबिश दी जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस घटना को गंभीर अनुशासनहीनता बताते हुए तत्काल प्रभाव से सभी आरोपियों को निलंबित कर दिया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

Advertisment

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment