Advertisment

Crime News: तेज रफ्तार थार ने मचा दी गदर, कई दुकानों में घुसी, महिला घायल, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

सरोजनीनगर में तेज रफ्तार थार अनियंत्रित होकर दुकानों में जा घुसी। हादसे में 65 वर्षीय शोभा चौधरी गंभीर रूप से घायल हुईं और उन्हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। होटल और दुकानों को लाखों का नुकसान हुआ।

author-image
Shishir Patel
uncontrolled Thar crash

कई दुकानों में घुसी थार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के चुंगी इलाके में तेज रफ्तार थार अनियंत्रित होकर दुकानों में जा घुसी। हादसे में मानक नगर निवासी 65 वर्षीय शोभा चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने आईसीयू में भर्ती किया। बाद में उन्हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

कई दुकानों का सामान हुआ क्षतिग्रस्त 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ। थार सबसे पहले न्यू हिंद होटल से टकराई, जिससे होटल का काउंटर चकनाचूर हो गया। होटल मालिक का कहना है कि उन्हें लगभग सवा लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा आसपास की कई दुकानों का सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।स्थानीय लोगों ने बताया कि थार में चार युवक सवार थे। हादसे के तुरंत बाद सभी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वे भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त थार को लिया कब्जे में 

सूचना मिलने पर सरोजनीनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त थार को कब्जे में ले लिया। पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाने में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।इलाके के लोग इस हादसे के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि सुबह के समय तेज रफ्तार वाहन अक्सर गलियों और बाजारों में खतरनाक तरीके से चलते हैं, जिस पर नियंत्रण जरूरी है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

Advertisment

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update

news Lucknow
Advertisment
Advertisment